Friendship Day quotes in Hindi, Wishes Images, Status, Quotes: फ्रेंडशिप डे यानि दोस्तों का दिन, इस दिन को हर कोई अपने दोस्तों के नाम करना चाहता है। लोग फ्रेंडशिप डे तो मनाते हैं लेकिन उनमें से कई ऐसे भी हैं जो इसके पीछे के कारण के बारे में नहीं जानते हैं। आखिर फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है? इसके पीछे दो कहानी है। एक यह है कि 1930 में एक व्यापारी ने इस दिन की शुरूआत की थी। इस व्यापारी का नाम जोएस हाल है जिसने सभी लोगों के लिए एक दिन ऐसा रखा जिसमें दो दोस्त आपस में एक दूसरे को कार्ड देते हुए इस दिन को सेलीब्रेट कर सकें। इस व्यापारी ने 2 अगस्त के दिन को चुना इसे सेलिब्रेटट करने के लिए। इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए लोग अपने दोस्त को फेसबुक, वाट्सअप पर मैसेजेज, कोट्स और इमेजेज भेजकर विश करें।
Happy Friendship Day 2019 Wishes Images, Quotes: जानें फ्रेंडशिप डे का इतिहास, यारों संग शेयर करें ये मैसेजेज
Happy Friendship Day 2019 Wishes Images, Friendship Day quotes in Hindi, Status, Quotes, Pics, Shayari, Messages: बचपन की दोस्ती हो या कॉलेज का फ्रेंड, आज है वो दिन जब सबको एक बार तंग करना तो बनता है। फ्रेंडशिप डे पर यारों को शेयर करें ये खास मैसेजज..
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा लव और रिलेशनशिप समाचार (Loverelationshiphindi News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 03-08-2019 at 06:41 IST
Friendship is a priceless gift,
That cannot be bought or sold.
But the value is far greater,
Than a mountain of gold.
Happy Friendship Day
ना गाड़ी ना बुलेट
ना ही रखे हथियार
एक है सीने में जिगरा
और दूसरे जिगरी यार।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019
"Each friend represents a world in us, a world possibly not born until they arrive, and it is only by this meeting that a new world is born."
Happy Friendship Day 2019
किसी बैण्ड से बांध सकूं...
इतना छोटा मेरे दोस्त का प्यार नहीं।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019
"Growing apart doesn’t change the fact that for a long time we grew side by side; our roots will always be tangled. I’m glad for that."
Happy Friendship Day 2019
एक चिंगारी आग से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो सिर्फ सोच का फर्क है,
वरना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर।
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं,
एक मुराद पूरी ना होने पर।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये,
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये,
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे,
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019
1. सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझपे मेरे पास आके देखलो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019