Happy Friendship Day 2019 Wishes Images, Messages, Status, Photos, Quotes: हर साल फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को आता है। यह दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन लोग अपनी दोस्ती की खुशियों को सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन की शुरूआत 1935 में अमेरिका में हुई थी। ऐसा कहा जता है कि अमेरिकी सरकार ने इस दिन एक आदमी की हत्या कर दी थी। उस आदमी की याद में उनके दोस्त ने आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया। आप भी यदि अपने दोस्त को दिल से चाहते हैं और उन्हें अपने दोस्ती का एहसास दिलाना चाहते हैं तो मैसेज, कोट्स और इमेजेज भेजकर उन्हें फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं जरूर दें। इससे आपकी दोस्ती और गहरी और मजबूत हो जाएगी।
1. दोस्ती करो तो धोखा मत देना,
किसी को आँसुओ का तोहफा मत देना,
दिल से रोये कोई तुम्हे याद करके,
ऐसा कभी किसी को मौका मत देना।

More Friendship Day Greeting Cards/Images/Quotes/SMS
2. शायद फिर वो तक़दीर मिल जाए
जीवन के वो हसीं पल मिल जाए
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बेंच पर
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएं।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019

3. मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019

4. मुझे भी सिखा दें
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जायेगा
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019
5. रिश्तों की यहां दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंजुर है आंसू भी आंखों में हमारी,
अगर आ जाए मुस्कान होठों पर हमारी।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019

6. कौन कहता है कि मुझ में कोई कमाल रखा है
मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने संभाल रखा है।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019
7. “True friendship comes when the silence between two people is comfortable.”
Happy Friendship Day 2019

8. “A single rose can be my garden… a single friend, my world.”
Happy Friendship Day 2019
9. जिनके वजह से मैं आज हूं..
आज उन्हीं का दिन है।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019

