स्टाइलिश दिखना, बेहतर तैयार होना या सजना संवरना जैसी बाते पहले केवल लड़कियों तक ही सीमित थीं। मर्द भी कहते थे कि उनके लिए कुछ खास है ही नहीं। लेकिन अब अगर बात करें केवल बालों की तो वह दौर गुजर गया जब मर्दों के लिए लिए हेयर कट के ज्यादा ऑप्शन नहीं थे। अब आज के दौर मे तो लड़के स्टाइलिश दिखने में लड़कियों से पीछे नहीं दिखना चाहते।

आज के दौर में लड़के सबसे ज्यादा ध्यान अपने हेयर कट पर दे रहे हैं। लड़के भी अपने हेयरस्टाइल और लुक को संवारने के लिए खूब कोशिशें करते हैं। लेकिन कई ऐसी बातें हैं जिन पर ध्यान जल्द ही किसी लड़के का नहीं जाता। इन्हीं बातों को आज हम आपके सामने रखेंगे। यह जरूरी टिप्स उन्होंने शेयर की हैं, जो बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और क्रिकेटर विराट कोहली को शानदार हेयर कट देती हैं।

[bc_video video_id=”6034063638001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

दि मैन कंपनी की चीफ ग्रूमिंग एक्सपर्ट और सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट एपेनी जॉर्ज का कहना है कि, मेक ओवर के लिए कोई तय पैमाने नहीं हैं। यह बस अंदर से महसूस होना चाहिए। ज्यादा सोचना बंद करें और देखें कि आप पर कौन सा स्टाइल अच्छा लगेगा या आप किस स्टाइल को प्रिफर करेंगे। सबसे बड़ी बात यह कि आप इसे कैसे पा सकते हैं। तो आप उसे सोचें जो महसूस कर रहे हैं।

देखना शुरू करें लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि जो आप चाहते हैं वह संभव है कि नहीं। उदाहरण के तौर पर बालों के रंग से मिलता हुआ होना चाहिए। अब सोचने से आगे निकलने का समय है। अगर आप ने मेकओवर कराने का फैसला कर लिया है तो आपको ध्यान देना होगा कि आप जो हेयरस्टाइल कराना चाह रहे हैं, उसके लिए आपके पास कितना वक्त है। क्योंकि कई हेयरस्टाइल वक्त लेते हैं।

अगर आपका एक तय हेयरस्टाइलिस्ट है तो उससे आप अपने विचार शेयर करिए। इसके बाद हेयरस्टाइलिस्ट अपने विचार आपके साथ साझा करेगा। क्योंकि उसे आपके बालों के बारे में आपसे ज्यादा जानकारी है। इसके बाद आप दोनों एक फैसले पर आएंगे। अगर आपके पास हेयरस्टाइलिस्ट नहीं है तो फिर आप किसी नामी हेयरड्रेसर से अप्वाइंटमेंट लें। जहां आप अपने हेयरस्टाइल को लेकर उससे चर्चा करें।