Living Room Cleaning Hacks: लिविंग रूम घर का एक ऐसा हिस्सा होता है, जहां सभी लोग बाहर से आकर बैठते हैं और आराम करते हैं। ऐसे में कई बार यह गंदा हो जाता है बहुत ही खराब स्मेल आने लगती है। लिविंग रूम की आपकी पर्सनैलिटी को भी दिखाता है और आप पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है।
लिविंग रूम का करें सफाई
कई बार हम इस लिविंग रूम एरिया को सही से साफ करने का प्रयास तो करते हैं, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी साफ नहीं होता है। लिविंग रूम की सफाई को लेकर आप भी परेशान हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप आसानी से किस तरह अपने लिविंग रूम को साफ कर सकते हैं।
सबसे पहले फर्नीचर से करें शुरुआत
लिविंग रूम को क्लीन करने के लिए सबसे पहले आप फर्नीचर को साफ करें। इसके लिए आप एक कपड़े से इसके नीचे लगे धूल-मिट्टी को सही तरह से पोंछ लें। इसके साथ ही आप पंखे की पत्तियों पर लगे धूल को हटा लें। अब आप लैंप शेड्स को सही से क्लीन कर लें।
गंदे स्पॉट्स को करें क्लीन
लिविंग रूम को साफ करते समय इस बात का ध्यान रखें कि एक-एक गंदे स्पॉट्स सही से साफ हो। इसमें आप स्विच बोर्ड, पर्दों आदि को सही से क्लीन करें। कई बार होता है कि सोफा, टेबल और अलमारी को हम बेहतर तरीके से लगा देते हैं, लेकिन इनके बीच में धूल और मिट्टी जम जाती है। साफ-सफाई करते समय हमें इसको सही से क्लीन कर लेना चाहिए।
सोफे को करें सेट
लिविंग रूम की सफाई करने के बाद आप सोफे को सही से सेट कर लें। सही से अरेंज करने के बाद एक नया लुक आने लगेगा। आप चादर, बुक्स आदि को भी सही से सेट कर लें। अंत में आप स्प्रे की मदद से पूरे लिविंग रूम को खुशबूदार कर दें।