बारिश का मौसम पौधों के लिए काफी बेहतर होता है। इस मौसम में चारों ओर हरियाली ही हरियाली देखने को मिलती है। हालांकि, कई बार पोषण और खाद की कमी के कारण कई पेड़-पौधे सूखने लगते हैं। ऐसे में इन पौधों को हरा-भरा करने के लिए आप नींबू के छिलके का उपयोग कर सकते हैं।
दरअसल, कई लोग नींबू का रस निकालने के बाद उसके छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन, आप इससे खाद भी तैयार कर सकते हैं। नींबू का छिलका आपके गार्डन के पौधों के लिए काफी बेहतर हो सकता है। इसमें साइट्रिक एसिड, विटामिन्स और कई प्रकार के मिनरल्स होते हैं, जो पौधों को हरा-भरा करने के साथ-साथ बढ़ाने में भी मदद करते हैं। इसके उपयोग से मिट्टी की गुणवत्ता भी बेहतर बनी रहती है।
नींबू के छिलकों से कैसे बनाएं खाद?
स्टेप-1
नींबू के छिलकों से खाद बनाने के लिए सबसे पहले इसके छिलकों को कुछ दिनों तक इकट्ठा कर लें। अब इसको छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। आप इनमें सब्जियों के छिलके और चायपत्ती भी मिला सकते हैं। अब एक बाल्टी में हल्के सूखे पत्ते या मिट्टी डालें। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि बाल्टी के नीचे हवा के लिए छेद जरूर हो।
धनिया-हरी मिर्च को लंबे समय तक कैसे करें स्टोर?
स्टेप-2
अब इसमें कटे हुए नींबू के छिलके डालें। इसके बाद हरे किचन वेस्ट और सूखे पत्ते भी डालें। यदि मिश्रण अधिक सूखा हो, तो उस पर हल्का पानी छिड़क सकते हैं। लगभग 4–5 दिनों में एक बार इस मिश्रण को अच्छी तरह हिलाएं, जिससे उसमें हवा लगती रहे। करीब एक महीने में अच्छी गुणवत्ता वाली खाद तैयार हो जाएगी। अब आप इसको किसी भी पौधे में डाल सकते हैं।
गुड़हल के पौधे में नहीं आ रहे फूल? इस सीक्रेट टॉनिक से पत्तों से ज्यादा होगी फूलों की भरमार