Tips to remove pimples: अपने चेहरे को खूबसूरत और बेदाग बनाने के लिए लोग हर संभव प्रयास करते हैं। आज के समय में न केवल महिलाएं बल्कि पुरुष भी अपने लुक्स को लेकर चिंतित रहते हैं। ऐसे में पिंपल्स उनके किए-कराए पर पानी फेरने का काम करता है। पिंपल्स की समस्या बेहद आम है, इस परेशानी से लोगों का सामना कभी न कभी जरूर हुआ है। ये चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं, इसलिए लोग मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। लेकिन पिंपल्स और मुंहासों को दूर करने के लिए महंगी क्रीम से ज्यादा किफायती और सुरक्षित होते हैं घरेलू उपाय। इन्हीं घरेलू उपायों में से एक है नींबू का इस्तेमाल, इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया के संक्रमण को बढ़ने नहीं देता। आइए जानते हैं नींबू को पिंपल्स भगाने के लिए कैसे करें इस्तेमाल-

नींबू का रस और दही: एक कटोरी में नींबू का रस और दही लेकर उसे अच्छी तरह मिला ले। इस मिश्रण को जिस जगह पर पिंपल है, उस स्थान पर लगाएं। कुछ देर तक ऐसे ही रहने दें और उसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। नियमित रूप से इस उपाय को अपनाने से मुंहासों की समस्या दूर हो जाएगी

नींबू का रस और अंडे की सफेदी: एक अंडा लेकर उसके सफेद हिस्से को अलग कर लें। अब इसमें 2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें। इस पेस्ट को तीन हिस्सों में बांट लें। पहले भाग को त्वचा पर लगाएं और 5 से 7 मिनट ऐसे ही रहने दें। अब दूसरा हिस्सा उसके ऊपर लगाएं और फिर पांच से सात मिनट के बाद त्वचा पर तीसरे हिस्से की परत लगाएं। 5 से 7 मिनट इंतजार करने के बाद चेहरे पर जहां मिश्रण लगा है उसको गर्म पानी से धो लें और त्वचा को थपथपा कर पोंछ लें।

चना और नींबू का रस: एक कटोरी में चने का पाउडर ले लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। दोनों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे जिस स्थान पर मुंहासे हैं वहां लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। उसके बाद इस हिस्से को गुनगुने पानी से धोकर चेहरे को साफ तौलिए से पोंछ लें। अगर इसके बाद त्वचा में रूखापन महसूस हो तो मॉइश्चराइजर लगा लें।