leheriya dupatta: त्योहारों का सीजन चल रहा है और ऐसे में रंगीन कपड़ों की मांग बढ़ जाती है। दरअसल, पूजा पाठ करना हो या फिर आपको किसी पार्टी में पहुंचना हो, त्योहारों में अलग-अलग टाइप के कपड़ों को लोग स्टाइल से पहनना पसंद करते हैं। अब बात सिर्फ घर की महिलाओं की करें या फिर लड़कियों की करें तो सारा रंग उन्हीं के कपड़ों से होता है। ऐसे में कुर्ती भले ही जो हो अगर आप बस एक सुंदर दुपट्टा पहन लें तो आपकी खूबसूरती बढ़ सकती है। ऐसा ही एक दुपट्टा है (leheriya dupatta for festive season)।
क्या खास है लहरिया दुपट्टे के बारे में-What is special about leheriya dupatta
भारत के कई कपड़ा शिल्पों में से एक, लेहरिया राजस्थान की अद्वितीय कला है। शिल्पकार इसकी प्रेरणा का श्रेय रेगिस्तानी रंगों को देते हैं। लेहरिया रंगीन लहरदार या शेवरॉन धारीदार पैटर्न वाला एक कपड़ा है जो खास प्रकार की रंगाई के माध्यम से तैयार किया जाता है। तो ये दुपट्टा भी कुछ इसी प्रकार से तैयार होता है।
इन कपड़ों में खरीदें लहरिया दुपट्टे-Clothes in which you should buy lehariya dupatta
आप कुछ खास प्रकार के कपड़ों में इस दुपट्टे को खरीद सकते हैं। इन कपड़ों में इन्हें इस्तेमाल करना ज्यादा आसान होता है और फिर आपको ये अच्छे भी लग सकते हैं। जैसे आप
-शिफॉन कपड़े में खरीदें लहरिया दुपट्टा
-सिल्क कपड़े में खरीदें लहरिया दुपट्टा
-नेट के कपड़े में खरीदें लहरिया दुपट्टा
-जॉर्जेट के कपड़े में खरीदें लहरिया दुपट्टा।

दिल्ली में कहां से खरीदें लहरिया दुपट्टा-Where you can buy lehariya dupatta in delhi
दिल्ली में आपको सस्ते दामों पर इन जगहों से लहरिया दुपट्टा मिल जाएगा।
-सबसे पहले तो लाजपत जाएं यहां आपको ये पक्का मिल जाएगा।
-दूसरा, आप चांदनी चौक जाएं और यहां से आप लहरिया दुपट्टा खरीद सकते हैं।
-इसके बाद आप आप गांधी मार्केट, सरोजनी और फिर सदर बाजार से भी ये सकते हैं।
अंत में आप लहरिया दुपट्टा नोएडा के सेक्टर 27 की मार्केट और फिर अट्टा मार्केट से भी ले सकते हैं। तो त्योहारों से पहले इस दुपट्टे को खरीद लें और फिर त्योहारों में स्टाइल करें।