Backless Blouse Designs: शादी-विवाह हो या फिर कोई फंक्शन, महिलाएं और लड़कियां ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ कुछ नया और स्टाइलिश ट्राई करना पसंद करती हैं। वहीं, जब बात ब्लाउज डिजाइन की आती है, तो वे तरह-तरह के डिजाइन पहले से ही पसंद कर रखती हैं।
ऐसे में अगर आप भी किसी खास मौके के लिए ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं, तो बैकलेस ब्लाउज डिजाइन देख सकती हैं। दरअसल, बैकलेस ब्लाउज हमेशा से सबसे ट्रेंडिंग विकल्प माना जाता रहा है। यह साड़ी और लहंगे के लुक को और भी ग्लैमरस बनाता है।
अगर आप भी इस शादी सीजन में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं या फिर आप नई नवेली दुल्हन हैं, तो टेलर भैया से ये टॉप 10 बैकलेस ब्लाउज डिजाइन जरूर सिलवा लें। ये डिजाइन आपके लुक में मॉडर्न टच के साथ ट्रेडिशनल एलीगेंस भी जोड़ेंगे। साथ ही यह हर मौके पर परफेक्ट भी दिखेंगे।

शादी-विवाह या फिर किसी फंक्शन के लिए आप इस बैकलेस ब्लाउज को सिलवा सकती हैं। यह डिजाइन आपको बेहद एलिगेंट और ट्रेंडी लुक देंगे। खूबसूरत धागे की डोरी, टैसल्स और नेट वर्क इन ब्लाउज को और भी आकर्षक बनाते हैं।

आप इस बैकलेस ब्लाउज को भी ट्राई कर सकती हैं। यह ब्लाउज मॉडर्न और ट्रेंडी डिजाइन का परफेक्ट उदाहरण है। इसमें पतली स्ट्रैप्स और क्रिस-क्रॉस पैटर्न आपके बैक को बेहद आकर्षक लुक देते हैं। काली साड़ी या लहंगे के साथ इसका कॉम्बिनेशन पार्टी या वेडिंग फंक्शन में आपको सबसे अलग लुक देगा।

यह बैकलेस ब्लाउज डिजाइन बेहद एलीगेंट और रॉयल लुक देता है। पहले डिजाइन में मोतियों वाली डोरी और एंब्रॉयडरी वर्क इसे दुल्हनों के लिए परफेक्ट बनाते हैं, जबकि दूसरा डिजाइन सिंपल है, जो स्टाइलिश स्ट्रैप के साथ मॉडर्न टच देता है।


