Sleeveless Blouse Style Guide: भारतीय परंपरा में साड़ी को सबसे खूबसूरत परिधान माना जाता है। समय के साथ-साथ साड़ी पहनने के तरीकों में भी काफी बदलाव आया है। वहीं, साड़ी के साथ ब्लाउज के स्टाइल में भी काफी कुछ बदला है। दरअसल, आज के समय मार्केट में कई तरह के ब्लाउज मिलते हैं, जिन्हें महिलाएं अपनी साड़ी के साथ मैच करती हैं।
आजकल महिलाएं साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनना काफी पसंद कर रही हैं। इससे उनका लुक मॉडर्न तो दिखता ही है, साथ ही वे इसमें बेहद सुंदर भी लगती हैं। कई बार स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइलिश और आकर्षक दिखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में इस लेख में हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर अपने लुक को और भी एलिगेंट बना सकती हैं।
फिटिंग पर दें खास ध्यान
अगर आप भी स्लीवलेस ब्लाउज पहन रही हैं, तो सबसे पहले इसकी फिटिंग पर ध्यान देना जरूरी है। ढीला ब्लाउज पहनने से लुक बिगड़ सकता है, वहीं अधिक टाइट ब्लाउज पहनने से आप असहज महसूस कर सकती हैं। ऐसे में स्लीवलेस ब्लाउज का चुनाव करते समय सही नाप ही चुनें।
नेकलाइन और बैक डिजाइन से दें फैशनेबल टच
स्लीवलेस ब्लाउज में नेकलाइन और बैक डिजाइन आपकी पर्सनैलिटी को निखारने का काम करते हैं। इसके लिए आप डीप नेक, बोट नेक या वी-नेक डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। ये डिजाइन आपको एलिगेंट लुक देंगे। वहीं, आप बैक पर डोरी या कट-आउट डिजाइन भी चुन सकती हैं।
ओकेशन के हिसाब से चुनें फैब्रिक
साड़ी के साथ-साथ आप ओकेशन के हिसाब से फैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं। सिल्क, कॉटन या जॉर्जेट साड़ी के साथ उसी टोन का ब्लाउज बेहतर लगता है। इसी तरह पार्टी वियर के लिए भी आप स्लीवलेस ब्लाउज चुन सकती हैं।
सही इनरवेयर का करें चयन
स्लीवलेस ब्लाउज पहनते समय सही इनरवेयर का चुनाव करना बेहद जरूरी है। खासकर साड़ी के साथ जब स्लीवलेस ब्लाउज पहना जाता है, तो इनरवेयर का ध्यान रखने से स्टाइल और कम्फर्ट दोनों ही बनाए रखे जा सकते हैं।