Dhanteras Rangoli Design 2025: पूरे देश में धनतेरस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे।
धनतेरस से ही दिवाली की आधिकारिक शुरुआत हो जाती है। इस दिन लोग घरों की साफ-सफाई के साथ मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की पूजा करते हैं। इस दिन पूजा करने से घर में सुख, समृद्धि और बरकत बनी रहती है। वहीं, इस खास मौके पर रंगोली बनाने की भी परंपरा है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास तरह के रंगोली डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप लास्ट मिनट में बना सकते हैं।
Also Read