Chanderi Silk Suit Set For Rakhi 2025: रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम और रिश्ते की मिठास को मनाने का खास त्योहार होता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को राखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं। वहीं, इस खास मौके पर भाई अपनी बहन को उपहार देने के साथ-साथ सुरक्षा का वचन भी देते हैं।
ऐसे में राखी के इस खास मौके पर अगर आप भी अपनी बहन को कुछ खास और यादगार गिफ्ट देना चाहते हैं, तो चंदेरी सिल्क सूट पर विचार कर सकते हैं। यह राखी गिफ्ट के लिए काफी बेहतर विकल्प हो सकता है।
चंदेरी सिल्क की क्या है खासियत?
चंदेरी सिल्क अपने हल्के वजन, बारीक बुनाई और चमकदार कपड़े के लिए पूरी दुनिया में काफी फेमस है। इसको कॉटन और सिल्क दोनों से तैयार किया जाता है, जो इसे न सिर्फ पहनने में आरामदायक बनाता है बल्कि दिखने में भी बेहद रॉयल और एलीगेंट लगता है।


रक्षाबंधन के लिए आप अपनी बहन को इस तरह की चंदेरी सिल्क सूट को गिफ्ट कर सकते हैं। पहले सूट में गोल्डन प्रिंट और पटियाला स्टाइल है। वहीं, दूसरा सूट अनारकली डिजाइन में है। यह रखी के लिए काफी बेहतर है।

इस चंदेरी सिल्क सूट में पारंपरिक कढ़ाई की गई है। साथ ही साथ इसका प्रिंट भी काफी शानदार है। लाल रंग का यह सूट जटिल डिजाइन और भारी गले के काम के साथ है। वहीं, दूसरा सूट गहरे नीले रंग में है, जिस पर गोल्डन प्रिंट किया गया है, जो एलिगेंट लुक दे रहा है।

बारिश में सब्जियों को गलने से कैसे बचाएं? इस तरह स्टोर करने पर बार-बार नहीं पड़ेगी खरीदने की जरूरत

मानसून में भी चाहिए एकदम गाढ़ी और मलाईदार दही? भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां