latest lipstick shades: कॉलेज से लेकर ऑफिस, घर से लेकर पार्टी तक में महिलाएं लिपस्टिक का यूज करती हैं। स्किन कलर टोन के हिसाब से लिपस्टिक लगाने से चेहरे की रंगत निखर जाती है। वहीं अगर लिपस्टिक के शेड्स अगर गलत चुन लिए जाए तो इससे चेहरा मेकअप करने के बाद डल नजर आता है। आजकल न्यूड लिपस्टिक, क्रीमी मैट लॉन्ग स्टे लिपस्टिक, ट्रांसफर प्रूफ लिक्विड लिपस्टिक सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। यहां हम आपके लिए इनके कुछ ऐसे शेड्स लेकर आए हैं जो साड़ी से लेकर सूट और तीज-त्योहार से लेकर रोजाना घर में लगाने के लिए परफेक्ट रहेंगे।
क्रीमी मैट लॉन्ग स्टे लिपस्टिक (Creamy Matte Lipstick Plum Luck)
फेयर कलर टोन वाली लड़कियों और महिलाओं के लिए ये लिपस्टिक शेड एकदम परफेक्ट है। इसे आप ऑफिस से लेकर किसी फंग्शन में लगा सकती हैं। इनकी कीमत 214 रुपये से शुरू होती है।
ट्रांसफर प्रूफ लिक्विड लिपस्टिक (Transferproof Liquid Lipstick Rukmini)
ये शेड्स हर तरह के स्किन टोन पर अच्छा लगता है। इसके अलावा इसमें आपको एक-दो नहीं बल्कि लिपस्टिक के 22 से 25 कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। अपने स्किनटोन और जरूरत के हिसाब से आप इन्हें चुन सकती हैं। इनकी खासियत ये है कि ये लंबे समय तक होंठों पर रहते हैं। इनकी कीमत 599 रुपये से शुरू है।
लिक्विड लिपस्टिक (Liquid Lipstick Lippy)
इंडियन स्किन टोन की महिलाओं पर ये लिपस्टिक शेड अच्छा लगेगा। इसके अलावा आपको इसमें करीब 24 तरह के और भी शेड्स मिल जाएंगे। इनको लगाने से होंठों पर अलग ही शाइन नजर आती है। इनकी कीमत 679 रुपये से शुरू है।