Last Minute Mehndi Designs For Bakrid: बकरीद पर हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है। इसके लिए वह कपड़ों और ज्वेलरी के साथ-साथ हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं। दरअसल, मेहंदी लगाने से उनकी सुंदरता और भी बढ़ जाती है। हालांकि, त्योहार के मौके पर महिलाएं काफी बिजी रहती हैं, जिसके कारण वे कई बार मेहंदी नहीं लगा पाती हैं। अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जो मेहंदी नहीं लगाई हैं, तो आप इन बेहतरीन डिजाइनों को अपने हाथों पर कुछ ही मिनटों में लगा सकती हैं। इन्हें देखकर घर आए मेहमान भी आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।

फोटोः Pinterest

बकरीद के मौके पर आप इस सिंपल मेहंदी डिजाइन को लगा सकती हैं। इसमें जालीदार पैटर्न, फ्लोरल मोटिफ्स और बेलों का शानदार मेल दिख रहा है। उंगलियों से लेकर बाजू तक डिजाइन एक समान है, जो इसे रॉयल लुक देता है। इसेलगाना भी काफी आसान है।


फोटोः Pinterest

इस तस्वीर में दिख रही मेहंदी डिजाइन बेहद बारीकी से बनी है, जिसमें ज्योमेट्रिक पैटर्न का सुंदर मेल है। हाथों की उंगलियों से लेकर बाजू तक पूरी डिजाइन भरी हुई है, जिसेआप बकरीद के मौके पर लास्ट मिनट में भी लगा सकती हैं।

ईद-उल-अजहा की हार्दिक बधाई; इन टॉप 20 शायरी, कोट्स और शुभकामनाओं से अपनों को कहें बकरीद मुबारक


फोटोः Pinterest

बकरीद के मौके पर आप अपने हाथों में इस अरेबिक मेहंदी डिजाइन को आसानी से लगा सकती हैं।

महिलाओं की पहली पसंद होती है अरेबिक मेहंदी डिजाइन, हर ओकेजन के लिए ये हैं टॉप 10 स्टाइलिश Mehndi Design

फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest