बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को लेकर कई किस्से चर्चा में रहते हैं। लालू की गिनती देश के बड़े नेताओं में होती है। लालू अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में लालू को चारा घोटाले में जमानत मिल गई है और वह दिल्ली में स्वास्थ्य का लाभ ले रहे हैं। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी लालू से मुलाकात की थी। इस बीच लालू का एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है।
ये इंटरव्यू टीवी शो ‘आप की अदालत’ का है। लालू से साल 2011 में वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने कई सवाल पूछे थे। इस दौरान अन्ना आंदोलन भी चरम पर था और देश में सरकार-विरोधी लहर भी थी। लालू यादव की पार्टी यूपीए गठबंधन में थी और वह लोकसभा सांसद भी थे। रजत शर्मा पूछते हैं, ‘ये साल ब्रह्मचारियों का रहा। चाहे अन्ना हजारे हों, रामदेव, राहुल गांधी हों। यही लोग छाए रहे। रामदेव ने तो कहा भी कि ये आंदोलन ब्रह्मचर्य की ताकत है।’
लालू यादव इस सवाल का जवाब देने से पहले थोड़ी देर रुकते हैं और फिर जो जवाब देते हैं उससे सभी लोग चौंक जाते हैं। लालू कहते हैं, ‘हम पहले भी कई बार सुन चुके हैं ऐसा ही। हमारे 11 बच्चे हैं या 12 बच्चे हैं। जितने भी हैं जो बच्चें होते हैं ये भाग्य से होते हैं। हम सभी ब्रह्मचारियों को जानते हैं। बताएं फिर कैसे ब्रह्मचारी हैं?’ लालू यादव ने अन्ना हजारे पर तब निशाना साधते हुए कहा था, ‘दिल्ली में ठंड हुई तो अन्ना हजारे महाराष्ट्र भाग गए ऐसे आंदोलन चलाएंगे।’
लालू को गिरफ्तार करने पहुंची CBI टीम ने मांगी थी सेना की मदद: सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक ने चारा घोटाले से जुड़ा हुआ एक वाकिया साझा किया था। उन्होंने अपनी बुक में लिखा कि जब उनकी टीम लालू को गिरफ्तार करने के लिए पटना पहुंची थी तो उनके समर्थकों ने लालू को घेर लिया था। विश्वास ने इसके लिए पुलिस से भी मदद मांगी थी, लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिल पाई थी क्योंकि लालू उस दौरान मुख्यमंत्री थे। इसके बाद वह मदद के लिए सेना के पास भी पहुंच गए थे, लेकिन वहा से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली थी। हालांकि बाद में लालू ने खुद कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।