Rajasthani food festival in noida: भारत अपने खान-पान की विविधताओं के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर आप दिल्ली-एनसीआर में राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद लेना चाहते हैं तो आप यहां जा सकते है। दरअसल, दिल्ली एनसीआर में एक राजस्थानी फूड फेस्टिवल चल रहा है जहां आपको यहां के स्थानीय फूड्स खाने को मिल जाएंगे। वही मसाला, वही जायका और फिर वही स्वाद। यहां आपको एक से बढ़कर एक वेज और नॉन वेज राजस्थानी खाना खाने को मिल जाएगा। लाल मास से लेकर पापड़ की सब्जी तक आप यहां इन तमाम चीजों का स्वाद ले सकते हैं। आइए, जानते हैं क्या खास है इस राजस्थानी फूड फेस्टिवल में।
नॉएडा में राजस्थानी व्यंजन का स्वाद-Rajasthani cuisine in Delhi NCR
राजस्थान का नाम सुनते ही दिलो दिमाग पर वहां को स्वादिष्ट खाना सबसे पहले आता है। रंगीन वेश भूषा, करिश्माई कठपुतली और रेगिस्तान, इन सबके बीच वहां की विशेष थाली जिसमे सजे तरह तरह के पकवान मन को लुभाते हैं। जैसे
-राजस्थानी व्यंजन जिसमें तीखे ड्रिंक्स शामिल हैं।
-इसके अलावा मसालेदार शाकाहारी और मांसाहारी डिश सबको आकर्षित करती हैं।
-सबसे पहले मसालेदार बैटर में बना पनीर टिक्का जिसे आप स्टार्टर में खा सकते हैं।
-पारंपरिक गट्टे की सब्जी यहां की खास है।
-नॉनवेज में आप लाल मास और मटन कबाब खा सकते हैं जिसमें कि राजस्थान के खास साबुत मसालों का इस्तेमाल होता है।

21 जुलाई तक है ये फूड फेस्टिवल
ये फूड फेस्टिवल फॉर्च्यून सेक्टर 27, नोएडा में है। ये शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहता है। फॉर्च्यून इन्न ग्राज़िया अपने चल रहे फूड फेस्टिवल में खम्मा घणी से स्वागत करते हुए हेड शेफ लाल बाबू शर्मा अपनी टीम के साथ मेहमानों की अगुआई करते हैं। इसके बाद आप यहां के तमाम स्वाद ले सकते हैं। ये 21 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। इसलिए इस हफ्ते समय निकालें और पहुंच जाएं इस फूड फेस्टिवल में।
आप यहां अपने दोस्तों और फैमिली के लोगों के साथ भी जा सकते हैं। कुछ नहीं आप एक खास डिनर के लिए इस जगह का चुनाव कर सकते हैं। तो इस हफ्ते घर पर खाना बनाकर क्यों बोर होते हुए खाना जब आप इस फूड फेस्टिवल में जा सकते हैं।