Laddu gopal Bhog Recipe: कान्हा जी को भोग लगाने के लिए अगर आप भी कुछ बनाना चाहते हैं तो सर्दियों में घर में शुद्ध तरीके से तिल खोए के लड्डू बना सकते हैं। शुगर फ्री लड्डू को कान्हा को भोग लगाने के बाद आप घर के सभी सदस्यों को प्रसाद के रूप में बांट सकते हैं। इन्हें बनाना भी बेहद आसान है, साथ ही ये काफी हेल्दी भी होते हैं। आइए जानें इसकी झटपट रेसिपी।
मावा तिल के लड्डू बनाने की विधि
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
500 ग्राम सफेद तिल
500 ग्राम खोया या मावा
आधा कप ड्राई फ्रूट<br>250 ग्राम खजूर
4 चम्मच सोठ
2 चम्मच देशी घी
खोया तिल के लड्डू कैसे बनाएं?
लड्डू गोपाल को भोग लगाने के लिए अगर आप लड्डू बनाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले ड्राई फ्रूट्स को काटकर रख लें। फिर खजूर के बीज निकालकर उसे भी छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर कढ़ाई में घी डालकर ड्राईफ्रूट्स को भून लें। इसके बाद कढ़ाई में तिल को डालकर के अच्छे से भून ले तिल भून लें। इन्हें ठंडा होने दें। फिर ब्लेंडर में डालकर पीस लें। कढ़ाई में खोया डालें। उसे 5 मिनट पकाएं। इसमें ड्राई फ्रूट्स और खजूर मिलाएं। इलायची पाउडर डालें। हथेलियों पर घी लगाएं। मिक्चर को लेकर लड्डू का आकार दें।
