कोरियन स्किन केयर रूटीन (Korean glass skin care) आजकल ट्रेंड में है। इसकी खास बात ये है कि इसमें ज्यादातर चीजें नेचुरल होती हैं और स्किन में आसानी से अवशोषित हो जाती हैं। ऐसी ही एक चीज है कोरियन ग्लास स्किन क्रीम जिसे लोग लंबे समय तक स्किन के लिए इस्तेमाल करते हैं। बाजार से खरीदने पर ये काफी महंगी मिलती है जबकि आप इसे घर में भी तैयार कर सकते हैं। तो, आइए जानते हैं कोरियन ग्लास स्किन क्रीम को घर में बनाने का तरीका और इसकी होममेड रेसिपी (korean glass skin cream homemade recipe)

कोरियन ग्लास स्किन क्रीम घर पर कैसे बनाएं

इस कोरियन ग्लास स्किन क्रीम को बनाने के लिए (Korean glass skin cream homemade recipe) सबसे पहले आपको थोड़े से चावल को 2 घंटे साफ पानी में भिगोकर रखना है। इसके बाद आपको चाहिए एलोवेरा, विटामिन ई कैप्सूल, नारियल तेल और रोज वॉटर।

अब आपको 2 से 3 घंटे बाद एक कटोरी में थोड़ा सा ये चावल का पानी लेना है। पानी थोड़ी ही मात्रा में लें। इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इसमें थोड़ा सा नारियल तेल, रोज वॉटर और विटामिन ई के 2 से 3 कैप्सूल खोलकर मिला लें। अब सबको मिक्स कर लें। इसे तब तक मिक्स करें जब कि ये सफेद रंग का नजर ना आने लगे। इसके बाद इस क्रीम को एक डिब्बी में बंद करके रख लें। रेगुलर इसे इस्तेमाल करते रहें। आप इसे रात के समय सोने से पहले लगा सकते हैं या फिर सुबह भी आप इसे लगा सकते हैं।

कोरियन ग्लास स्किन क्रीम के फायदे

कोरियन ग्लास स्किन क्रीम को फायदे (korean glass skin cream benefits) कई हैं। पहले तो ये क्रीम आपकी स्किन में कोलेजन बूस्टर की तरह काम करती है और त्वचा में पिग्मेंटेशन को कम करती है। दूसरा, जब आप इसे लगाते हैं तो ये त्वचा में लोचपन को बढ़ावा देती है जिससे नमी के कारण झुर्रियां या फाइन लाइन्स से बचाव होता है। अंत में ये आपकी स्किन पोर्स को अंदर से स्वस्थ रखने के साथ इसके टैक्सचर को बेहतर बनाने में मददगार है। तो स्किन को साफ, स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए आप इस क्रीम को लगा सकते हैं।