39 साल की उम्र में भी करीना कपूर की ड्रेसिंग सेंस का कोई जवाब नहीं है। उनकी बढ़ती उम्र का उनके कपड़ों, जूते, बैग्स या फिर इयरिंग्स पर कोई असर नहीं पड़ा। हमेशा बेबाक रहने वाली करीना कपूर अपनी स्टाइल स्टेटमेंट और ग्लैमरस लुक की वजह से फैंस को इंप्रेस करती हैं। यही वजह है कि करीना की एक सिंपल लुक वाली फोटो भी सोशल मीडिया पर कोहराम मचा देती है। करीना कपूर का मेकअप हमेशा ही बहुत ही सिंपल और नेचुरल होता है। जिसमें उनकी नेचुरल ब्यूटी नजर आती है।

करीना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की जिसमें वह अपने पति सैफ अली खान के साथ दिखीं। करीना ने नीले रंग की जींस के साथ एक स्वेटर पहना हुआ है। इस आउटफिट के साथ, करीना ने लूई वीटॉन का बैग लिया हुआ है। इस बैग का रंग नीला है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस बैग की कीमत लगभग 2,50,000 रुपए है। जिंस, सिंपल फ्रॉक सूट, साड़ी, रिप्ड जीन्स, डेनिम शर्ट्स या फिर मैक्सी ड्रेस, करीना हर लुक में ग्लैमरस लगती हैं। यही खास वजह है कि करीना आज भी बॉलीवुड में स्टाइल आइकॉन हैं। करीना हर लुक में बाकी एक्ट्रेसेस से अलग लगती हैं। चाहे जिम लुक हो या फिर एयरपोर्ट लुक। करीना कपूर का नवाबी अंदाज बिल्कुल अलग और देखने लायक होता है।

इससे पहले करीना कपूर खान ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह जिम लुक में दिखीं। कोरोना वायरस के बढ़ते केस के कारण वह भी इन दिनों होम क्वारंटाइन को फॉलो कर रही हैं। फैन्स उनके इस टोन्ड बॉडी को देखकर खुश हो गए और कमेंट्स भेजने लगें। नवभारत टाइम्स के मुताबित, करीना ने घर में वर्कआउट करने के लिए Puma ब्रैंड के आउटफिट चुने थे। इस ब्रैंड का लोगो आप उनके कपड़ों पर साफ तौर पर देख सकते हैं।

करीना कपूर खान की सोशल मीडिया पर मौजूद अलग-अलग ड्रेसिंग सेंस या फिर मेकअप लुक्स को देखकर आप उन्हें फॉलो कर सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना बहुत कम मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। आमतौर पर वह रेड लिपस्टिक और स्मोकी आइज में दिखती हैं। पार्टी लुक हो या फिर  इंडियन वियर, करीना के स्टाइल सेंस का कोई जवाब नहीं है। उनके फैन्स भी उनके लुक्स को फॉलो करते हैं।