अक्सर कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। कढ़ी को मीठी नीम भी कहा जाता है। इस मीठी नीम का उपयोग ज्यादातर दक्षिणी भारत में किया जाता है। कढ़ी पत्ते में काफी मात्रा में प्रोटीन और बीटा कैरोटीन नामक पोषक तत्व मौजूद होते हैं। प्रोटीन और बीटा कैरोटीन तत्व बालों के लिए काफी लाभदायक तत्वों में से हैं। इससे बालों को झडने और पतला होने से रोका जा सकता है। इसके अलावा इसकी पत्तियों में मौजूद एमिनो एसिड और एंटी ऑक्सिडेंट्स बालों की जड़ों को ताकत देते हैं। साथ ही डैंड्रफ दूर करने में भी कढ़ी पत्ता बहुत उपयोगी है। चलिए आज हम आपकों कढ़ी पत्तों के ऐसे फायदों के बारे में बताते हैं जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे। अगर आप भी रूखे-सूखे और बेजान बालों से परेशान हैं तो आप भी कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल करते हैं।
सफेद बालो के लिए : कढ़ी पत्ते में लोहा, कैल्शियम, फास्फोरस और कई प्रकार के विटामिन्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके अलावा कढ़ी पत्ते में प्रोटीन और बीटा कैरीटोन की अच्छी मात्रा होती है जो सफेद बालों के उपचार का काम करती है।
लंबे बालों के लिए : अक्सर बालों को तेजी से लंबा और मजबूत बनाने के लिए कई तरह के हेयर प्रॉड्क्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें मौजूद कैमिकल बालों की जड़ो को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इससे बचने के लिए कढ़ी पत्ते के इस्तेमाल काफी कारगर होता है। इसमें मौजूद प्रोटीन और बीटा कैरोटीन तत्व बालों लंबा करने में सहायक होते हैं।
बालों का हेयर टॉनिक : कढ़ी पत्ता न सिर्फ बालों को लंबा और मजबूत करने में कारगर है बल्कि बालों के लिए टॉनिक का काम करता है। इसकी मदद से आप घर पर ही हेयर टॉनिक तैयार कर सकते हैं। इसके लिए कढ़ी पत्ते को पानी में उबाला जाता है और कुछ देर में घरेलू हेयर टॉनिक तैयार हो जाता है।
गिरते-झड़ते बालों के लिए : कढ़ी पत्ते में विटामिन बी होता है जो बालों की जड़ों को मजबूत कर झड़ने से रोकता है और प्राकृतिक रंगत लौटाता है। इसमें कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो अपने आप में विशेष औषधीय गुण लिए जाने जाते हैं।
डेंड्रफ के लिए : कढ़ी पत्ते में मौजूद एंटी बैक्टिरियल, एंटी फंगल गुण हेल्दी स्केल्प बनाने में मददगार होते हैं। डेंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए कढ़ी पत्ते को दही के साथ मिलाकर लगाने से फायदा मिलता है। दोनों के मिश्रण आधे घंटे के लिए सिर पर लगाएं। इसके अलावा कढ़ी पत्ते को नारियल पानी में उबालकर, पानी से सिर की मालिश करें और आधें घंटे बाद शैंपू करने से भी फायदा मिलता है।
