मौसम बदलने के साथ-साथ स्किन की समस्याएं भी बदलती रहती हैं। गर्मी के मौसम में स्किन पर इंफेक्शन बेहद परेशान करता है। गर्मी में पारा दिनों दिन हाई होता जा रहा है जिसका सीधा असर हमारी सेहत के साथ ही स्किन पर भी दिख रहा है। इस मौसम में तेज धूप, गर्मी,पसीना,धूल-मिट्टी और स्किन से निकलने वाले ऑयल और पसीने के कारण स्किन पर खुजली हो सकती है। बॉडी में खुजली होना आम बात है।

स्किन स्पेशलिस्ट के मुताबिक जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है वैसे-वैसे दाद-खाज, खुजली और स्किन के रोग लोगों को परेशान करने लगते हैं। कई बार ये खुजली कीड़ा खाटने से, एलर्जी होने से,फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण की वजह से भी हो सकती है। इस मौसम में खुजली के लिए फंगल इंफेक्शन लोगों को ज्यादा परेशान करता है।

गर्मी में इस फंगल इंफेक्शन के फैलने के लिए बैक्टीरिया पूरी तरह जिम्मेदार है। गर्मी में शरीर के कई हिस्सों में पसीना आता है और नमी बनी रहती है। नमी की जगह पर फंगस जल्दी फैलता है और इंफेक्शन बढ़ने लगता है। कई बार खुजली इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि हम खुजाते-खुजाते शर्मिंदा होने लगते हैं। कहीं भी खुजाना असहज लगता है। आप भी गर्मी में खुजली और स्किन पर होने वाली ड्राईनेस से परेशान हैं तो आप कुछ घरेलू नुस्खो को अपनाएं। आइए जानते हैं तीन ऐसे उपाय के बारे में जो आपको खुजली से बचा सकते हैं।

कोकोनट ऑयल से करें मसाज:

अगर आप खुजली से परेशान हैं तो स्किन पर नारियल तेल से मसाज करें। औषधीय गुणों से भरपूर नारियल तेल स्किन की ड्राईनेस को दूर करेगा और स्किन की खुजली भी कम करेगा। आप नारियल तेल का इस्तेमाल नहाने के बाद करें तो आपको बेहद फर्क नजर आएगा। नारियल तेल से स्किन पर दो बार मसाज करें तुरंत ही खुजली दूर होगी।

​एलोवेरा जेल से मिलेगी खुजली से राहत:

एलोवेरा जेल एक ऐसा हर्ब्स है जो स्किन की समस्याओं को दूर करने में दवाई की तरह असर करता है। स्किन पर इचिंग होने पर या फिर स्किन ड्राई होने पर आप एलोवेरा जेल से स्किन की मसाज करें। एलोवेरा जेल दिन में 2 बार लगाने से खुजली दूर होगी और स्किन मॉइश्चराइज रहेगी। एंटी-इंफ्लामेट्री गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल स्किन को सॉफ्ट बनाता है और स्किन पर होने वाली इचिंग भी कंट्रोल करता है।

नीम के पत्तों को पानी में उबालकर उससे नहाएं:

नीम एक ऐसा हर्ब्स है जिसका इस्तेमाल स्किन पर टॉनिक की तरह असर करता है। स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए नीम बेहद असरदार साबित होता है। नीम का इस्तेमाल पानी में उबालकर उसे नहाने के पानी में किया जाए तो खुजली पर कंट्रोल किया जा सकता है। नीम में एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं जो स्किन इंफेक्शन से छुटकारा दिलाने में असरदार साबित होते हैं।