बढ़ता प्रदूषण, डस्ट और कैमिकल प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल स्किन को खराब कर रहा है। प्रदूषण, वातावरण में मौजूद डस्ट और सूरज की हानिकारक किरणें स्किन की सारी रंगत छीन लेती हैं। ऐसे में स्किन मटमैली और गंदी दिखती है। धूल, मिट्टी, धुआं और हवा में भरी गंदगी स्किन के सम्पर्क में आकर कई परेशानियां पैदा करती हैं। स्किन पर मौजूद गंदगी स्किन पर लेयर के रूप में जमा होने लगती है और चेहरे पर कील मुहांसों का कारण बनती है। इतना ही नहीं स्किन पर ड्राईनेस बढ़ने से स्किन पर डार्क सर्कल्स, डार्क स्पॉट्स और रिंकल्स दिखने लगते हैं।
बदलते मौसम में स्किन की केयर के लिए कैमिकल प्रोडक्ट पर भरोसा करने के बजाए कुछ असरदार देसी नुस्खों का इस्तेमाल करें। छाछ एक ऐसा फूड है जो हमारी सेहत के लिए जितना फायदेमंद है उतना ही हमारी स्किन के लिए भी फायदेमंद है। छाछ का सेवन करने से स्किन पर जमा गंदगी आसानी से बाहर निकलती है और स्किन की ड्राईनेस भी दूर होती है। सर्दी के मौसम में स्किन को ग्लोइंग और मॉइश्चराइज करने के लिए छाछ का इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है। आइए जानते हैं कि छाछ कैसे स्किन की सफाई करती है और उसका कैसे इस्तेमाल करें।
छाछ कैसे स्किन की सफाई करती है:
छाछ एक ऐसा फूड है जो स्किन पर टॉनिक की तरह काम करता है। ये स्किन के बैक्टीरिया को दूर करता है और स्किन पर मौजूद गंदगी को साफ करता है। छाछ का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन पर मुहांसों का खतरा कम रहता है। एंटी-ऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर छाछ फ्री रेडिकल्स से लड़ने में असरदार है। ये स्किन को मॉइश्चराइज करती है और स्किन पर बढ़ती उम्र के निशानों को दूर करती है। स्किन पर एजिंग साइन को दूर करने के लिए चेहरे पर हफ्ते में दो बार छाछ का इस्तेमाल करें। अगर आप सनटैन से परेशान है तो चेहरे पर छाछ लगाएं जल्द असर दिखेगा।
स्किन पर छाछ का कैसे इस्तेमाल करें:
स्किन की सफाई करने के लिए आप छाछ का इस्तेमाल उसका पैक बनाकर कर सकती हैं। एक कटोरी में तीन बड़े चम्मच छाछ लीजिए। उसमें एक चम्मच जैतून का तेल और एक चम्मच बादाम का तेल मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। इस पैक में आप कुछ बूंदे गुलाब जल भी मिलाएं आपका पैक तैयार है। इस पैक को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश करें आपका चेहरा क्लीन दिखेगा। ये पैक चेहरे की गंदगी को अंदर तक से साफ करेगा।