सर्द मौसम का असर सिर्फ सेहत पर ही नहीं पड़ता बल्कि बालों पर भी पड़ता है। इस मौसम में गर्म पानी से बालों को वॉश करने से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। बालों की ड्राईनेस बालों को कमजोर बना देती है जिससे बाल जल्दी-जल्दी टूटने लगते हैं। ठंडी हवा और शुष्क वातावरण बालों को ड्राई बनाता है। ड्राई हेयर रूखे और फ्रिजी होकर जल्दी टूटते हैं। ऐसे बालों में डैंड्रफ की समस्या भी ज्यादा होने लगती है। सर्दी में बालों की देखभाल करना बेहद जरूरी है।

इस मौसम में बालों की केयर करने के लिए महिलाएं तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है जिनका कई बार बालों पर साइड इफेक्ट तक देखने को मिलता है। सर्दी में बालों की केयर के लिए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है। आइए जानते हैं कि बालों की ड्राईनेस दूर करने के लिए कौन-कौन से नुस्खें अपना सकते हैं।

दही से करें बालों की ड्राईनेस कंट्रोल:

दही का सेवन सेहत के लिए जितना फायदेमंद है उतना ही बालों पर भी असरदार है। जिस तरह दही खाने से बॉडी हाईड्रेट रहती है उसी तरह दही का इस्तेमाल बालों पर करने से बाल हाइड्रेट रहते हैं। पोषक तत्वों से भरपूर दही सर्दी में बालों को पोषण देती है। इसका इस्तेमाल बालों पर करने से बालों को पोषण मिलता है। आप एक कटोरी में दही लें और उसे ब्रश की मदद से बालों और स्कैल्प पर लगाएं। 15 मिनट बाद बालों को वॉश करें आपके बालों की ड्राईनेस दूर होगी।

अंडा करें बालों पर ट्राई:

अंडे का इस्तेमाल बालों पर करने से बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है। प्रोटीन से भरपूर अंडा बालों पर केराटिन ट्रीटमेंट की तरह काम करता है। अंडे में प्रचूर मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है जो बालों को पोषण देता है। अंडे का इस्तेमाल बालों पर करने के लिए आप एक कटोरी में अंडा लें और उसे अच्छे से फेंट लें। इस पेस्ट को बालों पर 15-20 मिनट तक लगाएं और उसके बाद बालों को शैंपू से वॉश कर लें। अंडा लगाने के बाद बालों की ड्राईनेस दूर होगी और बाल हेल्दी दिखेंगे।

एलोवेरा लगाएं:

सर्दी में बालों की ड्राईनेस दूर करने के लिए बालों पर एलोवेरा जेल लगाएं। औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल बालों की ड्राईनेस को दूर करेगा और बालों को हेल्दी बनाएगी। एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग गुण मौजूद होते हैं जो बालों को हेल्दी रखते हैं। एलोवेरा जेल लगाने के लिए आप एलोवेरा पल्प को कटोरी में निकाल लें और उसे ब्रश की मदद से पूरे बालों पर लगाएं। आधा घंटे बाद बालों को पानी से वॉश कर लें। एलोवेरा बालों को पोषण देगा और बालों की ड्राईनेस को भी दूर करेगा।