खूबसूरत चेहरा हमारी पर्सनालिटी में निखार लाता है तो खूबसूरत बॉडी हमारी ओवर ऑल पर्सनालिटी को खूबसूरत बनाती है। हम चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं और गर्दन को भूल जाते हैं। आप जानती हैं कि जितनी केयर चेहरे की करना जरूरी है उतनी ही केयर गर्दन की करना भी जरूरी है। गर्दन की सफाई ठीक से नहीं करने से गर्दन पर मेल की परत जमने लगती है। गर्मी में गर्दन की केयर नहीं की जाए तो स्किन पर टैनिंग जमा हो जाती है और स्किन का रंग काला पड़ने लगता है।
गर्दन का डार्क रंग देखने में बेहद भद्दा लगता है। गर्मी में गर्दन का डार्क रंग कई कारणों से होता है। गर्दन की सफाई ठीक से नहीं करने से और बॉडी में आयरन की मात्रा कम होने से गर्दन का रंग काला पड़ने लगता है। गर्दन के काले होने के और भी कई कारण हैं जैसे बढ़ता मोटापा,इंसुलिन प्रतिरोध,जेनेटिक कारण,पीसीओडी(PCOD)की समस्या,परफ्यूम का अधिक इस्तेमाल करने से, एलर्जी की वजह से, डायबिटीज और हाइपोथायरायडिज्म की वजह से गर्दन का रंग डार्क होने लगता है।
गर्मी में गर्दन का कालापन दूर करने के लिए जरूरी है कि आप दुपट्टे से गर्दन को कवर करें ताकि गर्दन पर धूप का असर कम दिखे और कुछ घरेलू नुस्खो को अपनाएं तो आसानी से गर्दन का कालापन दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि गर्दन का कालापन दूर करने के लिए कौन-कौन से नुस्खे असरदार साबित होते हैं।
टूटपेस्ट से करें डार्क नेक का उपचार:
अगर आपकी नेक का रंग डार्क हो रहा है तो आप टूटपेस्ट से गर्दन का कालापन दूर कर सकते हैं। आप किसी प्याली में टूट पेस्ट लें और उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें डालें और उसे अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को गर्दन के काले हिस्से पर अच्छी तरह से अप्लाई कर दें। टूट पेस्ट को गर्दन पर 10 मिनट तक लगाएं और फिर साफ पानी से गर्दन को वॉश कर लें। हफ्ते में दो बार टूटपेस्ट का पेस्ट गर्दन पर लगाने से गर्दन का डार्क रंग साफ हो जाएगा।
दही और बेसन के पेस्ट से करें गर्दन का कालापन दूर:
बेसन और दही का इस्तेमाल करके आप आसानी से गर्दन का कालापन दूर कर सकते हैं। आप एक चम्मच बेसन लें और उसमें चुटकी भर हल्दी डालें और एक चम्मच दही मिलाएं और उसे अच्छे से मिक्स करके उसका पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें। 20 मिनट बाद टॉवल या कॉटन को गीला करके स्किन से इस पेस्ट को साफ कर दें। हफ्ते में दो बार इस पेस्ट को लगाने से स्किन की रंगत में निखार आएगा।
एलोवेरा से करें गर्दन का कालापन दूर:
औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल स्किन की रंगत में निखार लाता है। एलोवेरा जेल में मौजूद एलोइन डिपिगमेंटिंग स्किन की डार्कनेस को दूर करेगा। एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आप सीधे गर्दन में कर सकती है। एलोवेरा का पत्ता लें और उसकी जेल निकाल लें और उसे गर्दन पर लगाकर कुछ देर मसाज करें। इस जेल को रात में लगाएं तो ज्यादा बेहतर होगा। जेल को रात में गर्दन पर लगाकर लगा छोड़ दें और सुबह वॉश कर लें। कुछ ही दिनों में गर्दन की डार्कनेस दूर होगी।