रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का दौर जारी है। रूसी सेना लगातार आगे बढ़ रही है और यूक्रेन की राजधानी कीव के नजदीक तक पहुंच गई है। दोनों देशों के बीच तनाव खत्म करवाने के लिए कई देश मध्यस्थता की पहल भी कर रहे हैं। इसी क्रम में पिछले महीने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैंक्रो क्रेमलिन पहुंचे थे और पुतिन से उनकी मुलाकात हुई। दोनों की मुलाकात के बीच लोगों का ध्यान उस टेबल ने खींचा जिसपर वे बैठे थे।

मीटिंग के दौरान पुतिन और मैंक्रो 12 मीटर लंबी टेबल के दो छोर पर बैठे नजर आए थे। पुतिन की इस टेबल को इटली के एक छोटे से परिवार की फर्म ने तैयार किया है। इस परिवार ने क्रेमलिन के लिए दर्जनों फर्नीचर तैयार किये हैं।

पुतिन की जिस सफेद टेबल की तस्वीरें वायरल हुईं और सोशल मीडिया पर मीम्स बने, उसके बारे में निर्माता रेनाटो पोलोग्ना ने बताया कि ये टेबल 1995-1997 के बीच उनकी फर्म ओक को मिले कॉन्ट्रैक्ट के तहत क्रेमलिन को सप्लाई की गई थीं।

पुतिन ने इस टेबल को क्यों चुना? क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रॉयटर को बताया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी हेल्थ को ध्यान में रखते हुए इतनी दूर बैठकर मीटिंग का फैसला लिया और इसके लिए यह टेबल चुनी।


आपको बता दें कि पुतिन के 70 कमरों के आवास में इस तरह की छोटी-बड़ी कई टेबल मौजूद हैं।

क्या है इस टेबल की खासियत: ये टेबल बीच वुड की सिंगल लकड़ी से तैयार की गई है, इसे सपोर्ट करने के लिए उसके नीचे तीन स्टैंड लगाए गए हैं। इस टेबल को सजाने के लिए उसके किनारों को गोल्ड प्लेटिड बनाया गया है। सफेद रंग की टेबल पर गोल्डन रंग बेहद आलीशान दिख रहा है।

टेबल की कीमत: इस बेशकीमती टेबल को अगर कोई अपने आलीशान घर की रौनक बनाना चाहता है तो उसे इसे खरीदने के लिए लगभग 100,000 यूरो खर्च करने पड़ेंगे। ओक ने क्रेमलिन के लगभग 7,000 वर्ग मीटर को इसी तरह खूबसूरत अंदाज में सजाया है