शारदीय नवरात्रि का त्योहार अब बेहद पास है। बता दें कि इस साल शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। इसके साथ ही त्योहार को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। हर गली, चौक, चौराहे को सजा दिया गया है। जगह-जगह पंडाल लगाने की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। बाजारों में भी नवरात्रि की ही चकाचौंध देखने को मिल रही है। वहीं, व्रत, पूजा पाठ के अलावा महिलाएं गरबा और डांडिया नाइट की तैयारियों में भी जुट गई हैं। ऐसे में अगर आपने भी आउटफिट्स और मेकअप तो तैयार कर लिया है लेकिन बाजार में घूमते-घूमते आपके चेहरे की रंगत कुछ फीकी पड़ गई है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। यहां हम आपके साथ कोरियन ब्यूटी सीक्रेट शेयर कर रहे हैं, जिसे अपनाकर आप घर पर ही पार्लर जैसा ग्लो पा सकते हैं।

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कोरियन महिलाएं चिया सीड्स से तैयार फेस पैक इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं। वहीं, वीडियो में ये भी देखा जा रहा है कि ये पैक उन महिलाओं को कुछ ही मिनटों में चांदी जैसा ग्लो दे देता है। दरअसल, चिया सीड्स एंटीऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं, जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है। साथ ही इसमें ओमेगा -3 फैटी एसिड, मैग्नीशियम, आयरन, विटामिन ए और विटामिन सी भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो भी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कैसे तैयार करें चिया सीड्स से फेस पैक-

ऐसे करें तैयार

  • इसके लिए सबसे पहले दो चम्मच चिया सीड्स को एक कटोरी में निकाल लें।
  • अब, इस कटोरी में जरूरत के मुताबिक कच्चा दूध मिलाएं।
  • इन दोनों चीजों को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • सही ढंग से मिल जाने के बाद कटोरी को करीब 1 घंटे के लिए ढक कर रख दें।
  • तय समय बाद आप देखेंगे कि ये बीज अच्छी से फूल जाएंगे।
  • एक बार फिर चम्मच की मदद से तैयार मिश्रण को चला लें और इस तरह आपका फेस पैक बनकर तैयार हो जाएगा।

ऐसे करें इस्तेमाल

इसे लगाने से पहले साफ पानी से मुंह धो लें और कॉटन के तौलिए या कपड़े की मदद से चेहरा साफ कर लें। जब चेहरा पूरी तरह से सूख जाए, तब फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और लगभग आधे घंटे के लिए रहने दें। आधे घंटे बाद इसे हटाकर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। आप देखेंगे कि इससे आपकी स्किन बेहद साफ और ग्लोइंग हो जाएगी।