आमतौर पर हम स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए फेशियल, स्क्रबिंग और मसाज जैसे ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं, लेकिन जब गर्दन की बात आती है, तो हम उसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं। नतीजतन, हमारी गर्दन के आसपास की स्किन हमारी ओवर ऑल स्किन की तुलना में काफी डार्क हो जाती है। आप जानती हैं कि फेस की स्किन की तरह ही गर्दन की स्किन को भी लगभग बराबर ही एक्सपोजर मिलता है।

सूरज की हानिकारक किरणों, तेज धूप, बदलता मौसम और बढ़ता प्रदूषण सिर्फ हमारे चेहरे की स्किन को ही डार्क नहीं बनाता बल्कि हमारी गर्दन का रंग भी डार्क कर देता है। अक्सर गर्दन की स्किन काली पड़ जाती है जिसे हाइपर पिग्मेंटेशन के रूप में जाना जाता है। अकन्थोसिस निगरिकन्स (Acanthosis Nigricans) के रूप में जानी जाने वाली एक हार्मोनल स्थिति भी गर्दन के आसपास की स्किन को काला कर सकती है। इस हॉर्मोनल परेशानी का इलाज डॉक्टर से कराना जरूरी है।

अगर आप भी गर्दन की स्किन के डार्क रंग से परेशान हैं तो स्क्रब कीजिए। लीची एक ऐसा फल है जिसके बेहद स्वास्थ्य लाभ हैं लेकिन उसके छिलकों के फायदे भी कम नहीं है। लीची के छिलकों का इस्तेमाल उसका स्क्रब बनाकर किया जाए तो स्किन के कालेपन से निजात मिल सकती है। आइए जानते हैं कि लीची के छिलकों के स्किन को कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं और उसका स्क्रब कैसे तैयार करें।

लीची के छिलके के स्किन को फायदे: लीची के छिलकों का इस्तेमाल स्किन पर करने से डेड स्किन सेल्स से निजात मिलती है। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से पिग्मेंटेशन रिमूव होता है और स्किन की रंगत में निखार आता है। लीची के साथ कुछ चीजों का इस्तेमाल करके असरदार स्क्रब बनाया जा सकता है, जो गर्दन की डार्कनेस को आसानी से दूर करता है।

लीची के छिलकों से स्क्रब कैसे तैयार करें
सामग्री: लीची के सूखे हुए छिलकें,
बेकिंग पाउडर
लौंग का तेल,
नींबू का रस और हल्दी

कैसे तैयार करें लीची का स्क्रब: लीची एक रसीला फल है जो बॉडी को हाइड्रेट रखता है। इस फल के साथ ही इसके छिलकों का इस्तेमाल करने से स्किन पिग्मेंटेशन से निजात मिलती है। लीची का इस्तेमाल उसका स्क्रब बनाकर करने के लिए सबसे पहले लीची के छिलकों को वॉश कर लें और उन्हें धूप में सुखा लें। सूखे हुए छिलकों को मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लें। इन छिलकों के साथ थोड़ा सा बेकिंग पाउडर, लौंग का तेल, नींबू का रस और हल्दी मिलाएं। अब इसे अपने गर्दन पर लगाएं और हाथों से स्क्रब करें। इस स्क्रब का इस्तेमाल गर्दन पर करने से गर्दन का कालापन दूर होगा।