Skin care tips: ओवरॉल पर्सनैलिटी के लिए सुंदर हाथ भी जरूरी हैं। रूखे और खुरदुरे हाथ आपकी खूबसूरती को कम करने का काम करते हैं। सर्दी के मौसम में कम तापमान और तेज ठंडी हवा के कारण त्वचा में रूखेपन की समस्या शुरू हो जाती है। हर काम के लिए हाथों का इस्तेमाल किया जाता है, साथ ही वर्क फ्रॉम होम के बीच हाथों का ख्याल रखना जरूरी होता है। वहीं, कोविड-19 के दौर में बार-बार हाथ धोने और सैनिटाइज करने से भी हाथ की स्किन भी प्रभावित होती है। ऐसे में आइए जानते हैं किस तरह अपने स्किन का ध्यान रखना चाहिए –
दस्ताने पहनें: कोई भी काम जैसे कि साफ-सफाई और बागवानी करते वक्त दस्ताने पहनने से हाथों की त्वचा हानिकारक केमिकल्स और डिटर्जेंट्स के संपर्क में आने से बच जाते हैं। सर्दियों में दस्ताने न सिर्फ आपके हाथ गर्म रखते हैं बल्कि ये त्वचा की नमी को भी बचाए रखते हैं। साथ ही, शुष्क हवाओं के कारण त्वचा फटने लगती है। ऐसे में किसी अच्छी क्रीम को लगाने के बाद दस्ताने पहन कर ही बाहर निकलें।
किस क्रीम का करें इस्तेमाल: स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार केमिकल वाले ब्यूटी उत्पाद आपके हाथों की त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में स्किन केयर प्रोडक्ट्स के चुनाव सोच-समझकर करना चाहिए। इसलिए लोगों को अपने हाथों के लिए उन क्रीम्स का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें पर्याप्त मात्रा में यूरिया, मिनरल ऑयल, सेरेमाइड्स, यूरिया और हायलयूरोनिक एसिड मौजूद हो। इसके अलावा, जिस सनस्क्रीन का SPF 30 हो उसका उपयोग भी किया जा सकता है।
वैसलीन लगाएं: लगातार हैंडवाश करने से सेंसिटिव स्किन वाले लोगों में कई तरह की समस्या आ सकती हैं। इनमें त्वचा का लाल होना, उसमें दर्द होना, खुजली होना, सफेद छिलके की परत का आना, यहां तक कि हाथों की चमड़ी फटना मुख्य है। इससे बचने के लिए हाथ धोने के बाद अच्छे से कोई क्रीम या वैसलीन लगाएं। इससे स्किन बेहतर तो होगी ही साथ ही, डैमेज होने से भी बचेगी।
इस साबुन को करें यूज: कई बार साबुन लगाने से त्वचा ड्राय होने के साथ ही फटने भी लगती है। ऐसे में मॉइश्चराइजिंग सोप से हाथ धोना फायदेमंद हो सकता है। कोशिश करना चाहिए कि हाथ धोने के लिए ऐसे साबुन और हैंडवाश का इस्तेमाल करें जिसमें ग्लिसरीन और लैनोलिन का इस्तेमाल किया गया हो।