Malaika Arora Fashion Tips: मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की एक बेहतरीन फैशन डीवा में से एक हैं। चाहे फिटनेस हो या फिर आउटफिट मलाइका हर तरह से खुद को परफेक्ट रखती हैं। 45 साल की मलाइका को देखकर उनकी उम्र का कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। मलाइका अपनी बॉडी का खास ध्यान रखती हैं और इस बात का भी ध्यान रखती हैं कि उनकी स्लिम बॉडी पर किस तरीके के आउटफिट फिट जाएंगें। कई लोगों को ऐसा लगता है कि मलाइका काफी लंबी हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अपनी आउटफिट से वह खुद को बैलेंस करती हैं।
Femina से बात करते हुए मलाइका अरोड़ा ने बताया कि वह अपने फैशन सेंस को कैसे बेहतर करती हैं और खुद को कैसे एक स्मार्ट लुक देती हैं:
– मलाइका ने बताया कि वह रेड कलर की ड्रेस पहनना प्रेफर करती हैं। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कलर है जो हमेशा ट्रेंड में रहता है। मलाइका ने यह भी कहा कि चाहे वह खुश हो या दुखी या फिर परेशान रेड कलर उन्हें एनर्जी देता है। रेड कलर पहनकर वह अलाइव फील करती हैं।
– मलाइका ने बताया कि उनका गो-टु-स्टाइल, रीप्ड जीन्स और व्हाइट कलर की गंजी है।
– मलाइका ने बताया कि उन्हें जब भी किसी इवेंट या फिर पार्टी में जाना होता है तो वह रेडी होने से पहले अपनी स्किन पर आईस जरूर लगाती हैं। आईस लगाने से स्किन फ्रेश रहती है और इंस्टेंट ग्लो भी आता है। मलाइका के अनुसार स्किन के लिए आईस का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद होता है।
– इसके अलावा मलाइका ने यह भी बताया कि वह जिस भी फल को खाती हैं अगर वह बच जाता है तो उसे फेंकने के बजाय वह चेहरे पर लगा लेती हैं। चेहरे पर लगाने से स्किन को पोषण मिलता है। साथ ही फलों में किसी प्रकार की कोई एडेटिव्स नहीं होती है और इस वजह से स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
फिटनेस के लिए मलाइका और क्या करती हैं:
– मलाइका खुद को फिट रखने के लिए योगा जरूर करती हैं। Pinkvilla के एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया योगा ना सिर्फ आपको फिट रखता है बल्कि आपके माइंड, बॉडी और सोल को डिटॉक्स करने में भी मदद करता है।
– इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह 7:30 तक रात का खाना खा लेती हैं। उन्होंने बताया कि वह डाइटिंग नहीं करती हैं। लेकिन हां, हेल्दी डाइट लेती हैं।
(और Lifestyle News पढ़ें)

