गर्मी में धूल-मिट्टी,पसीना और चेहरे से निकलने वाला ऑयल चेहरे की सारी रंगत छीन लेता है। इस मौसम में ओपन पोर्स की समस्या ज्यादा परेशान करती है। बॉडी से पसीना ज्यादा आता है और ऑयल ग्लैंड भी तेजी से खुलते हैं जिसकी वजह से स्किन पोर्स फैल जाते हैं। स्किन पर दिखने वाले इन पोर्स में गंदगी,पसीना और डस्ट आसानी से जमा होता है और चेहरे पर ब्लैक हैड्स दिखने लगते हैं। कई बार इन ओपन पोर्स में पिंपल्स की समस्या भी होने लगती है।

ब्यूटीफुल यू टिप्स पर शेयर की गई सूचना के मुताबिक आप गर्मी में ओपन पोर्स की समस्या से निजात पाने के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बजाए घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं। कुछ घरेलू नुस्खे आसानी से ओपन पोर्स को बंद करते हैं और स्किन की समस्याओं से भी निजात दिलाते हैं। ये रेमेडीज स्किन को शाइनी और खूबसूरत भी बनाती हैं और पसीना भी कंट्रोल करती हैं। आइए जानते हैं कि स्किन पोर्स को बंद करने के लिए कौन-कौन से नुस्खे असरदार हैं।

खीरा से करें स्किन पोर्स को बंद:

खीरा एक ऐसा फल है जो पानी से भरपूर होता है। ये ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि स्किन पर भी ये टॉनिक की तरह असर करता है। खीरा एक नैचुरल एस्ट्रिंजेंट होता है जिसमें विटामिन सी और पानी भरपूर मौजूद होता है। खीरे का इस्तेमाल अगर स्किन पर किया जाए तो ओपन स्किन पोर्स को आसानी से बंद किया जा सकता है। खीरा का इस्तेमाल स्किन पर पैक बनाकर करने से स्किन पर ग्लो आता है और स्किन ठंडी रहती है।

खीरे का स्किन पर इस्तेमाल करने के लिए आप खीरे के टुकड़े काटकर उसे स्किन पर रब कर सकते हैं। आप खीरे को घिस कर उसका पैक बनाकर भी स्किन पर लगा सकती हैं।

एलोवेरा और हल्दी का पेस्ट लगाएं:

गर्मी में स्किन पोर्स को बंद करने के लिए आप एलोवेरा जेल और हल्दी का पेस्ट बनाकर लगाएं। औषधीय गुणों से भरपूर दोनों होम रेमेडीज खुले हुए स्किन पोर्स को बंद करती हैं और स्किन की रंगत में निखार लाती है। इस पेस्ट को बनाने के लिए आप एक बाउल में दो चम्मच हल्दी लें और उसमें थोड़ी सी एलोवेरा जेल मिलाएं और दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट से स्किन की मसाज करें और 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगा छोड़ दें। इस पैक को लगाने से स्किन पोर्स बंद हो जाएंगे और स्किन खूबसूरत दिखेगी।

टमाटर और दही का पैक लगाएं:

टमाटर और दही का पैक खुले हुए स्किन पोर्स को बंद करेगा। इस पैक को बनाने के लिए आप दो चम्मच दही में एक चम्मच टमाटर का जूस मिलाएं और उसे अच्छे से मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर दस से पंद्रह मिनट के लिए लगाएं और उसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को वॉश कर लें। ये पैक स्किन के पोर्स को बंद करेगा और चेहरे पर ग्लो लाएगा।