Kitchen Cleaning Tips: साफ सफाई का काम आसान नहीं होता है। घर की क्लीनिंग हो या फिर किचन की यह थकावट और स्ट्रेस भरा होता है। हालांकि, कई बार साफ-सफाई की लाख कोशिशों के बाद भी कुछ न कुछ छूट ही जाता है, जिसको साफ करने के लिए लोग टाल ही देते हैं। वहीं, बात जब किचन की आती है तो रसोई घर में लगा एग्जॉस्ट फैन को आम तौर पर लोग इग्नोर कर देते हैं, जिसके कारण यह काला पड़ता जाता है।
ख
हालांकि, कई बार तो किचन में लगे एग्जॉस्ट फैन पर चिपचिपाहट और काले धब्बे चिपक जाते हैं, जो आसानी से साफ नहीं हो पाते हैं। इसके कारण रसोई से निकलने वाला धुआं आसानी से नहीं निकल पाता हैं और कुछ समय के बाद एग्जॉस्ट फैन खराब भी हो जाता है। अगर आपके किचन में लगा एग्जॉस्ट फैन भी काला पड़ गया है तो इसको आप आसानी से साफ कर सकते हैं।
किचन में लगे एग्जॉस्ट फैन को कैसे करें साफ?
सबसे पहले करें ये काम
किचन में लगे एग्जॉस्ट फैन को साफ करने से पहले इससे लगे बिजली के कनेक्शन को काट दें। इससे आपकी सुरक्षा होती रहेगी। अब आप इसके कवर को स्क्रू ड्राइवर की मदद से आसानी से ओपन कर लें। इसे धीरे-धीरे हटाएं, जिससे इसका कवर न टूटे।
गर्म पानी में डालें डिशवॉशिंग लिक्विड
अब आप गैस पर एक पतीले में पानी को गर्म कर लें। पानी के गर्म हो जाने के बाद इसमें डिशवॉशिंग लिक्विड डालकर अच्छे से घोल लें। अब आप इसको स्क्रबर की मदद से इसके कवर और फैन पर घोल वाला पानी डालें और धीरे-धीरे साफ करें। इससे एग्जॉस्ट फैन पर लगे जिद्दी दाग आसानी से हट जाएगा। एग्जॉस्ट फैन पर पानी डालने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि मोटर में पानी न जाए। अगर मोटर में पानी घुसेगा तो यह जल भी सकता है।
इस तरह चकाचक होगा एग्जॉस्ट फैन
एग्जॉस्ट फैन को क्लीन करने के बाद इसको साफ और सूखे कपड़े से पोछना न भूलें। अब आप पहले की ही तरह फैन के ब्लेड्स और कवर को वापस से फिट कर लें और इसमें लगे स्क्रू को अच्छे से टाइट भी कर लें। अब वापस इसमें बिजली का कनेक्शन दें और चालू कर लें। इस तरह आप आसानी से एग्जॉस्ट फैन को साफ कर सकते हैं।