Kitchen Cleaning Hacks: किसी भी घर का सबसे अहम और महत्वपूर्ण हिस्सा किचन होता है। किचन ही घर का वह खास जगह होता है, जिसके ऊपर परिवार के सभी लोगों की हेल्थ की जिम्मेदारी होती है। अगर किचन में कुछ अनहाइजीनिक होता है तो इसका सीधा असर परिवार के सदस्यों के हेल्थ पर पड़ता है। ऐसे में घर के किचन को हर समय साफ रखना जरूरी होता है।

किचन स्लैब की सफाई

वहीं, जब किचन की सफाई की बात होती है तो किचन स्लैब सबसे महत्वपूर्ण होता है। किचन स्लैब पर कई बार तेल और मसालों की जिद्दी मोटी परत बन जाती है, जिसको साफ करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि किचन स्लैब या फिर किचन प्लेटफॉर्म को किस तरह आसानी से क्लीन कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा और विनेगर से करें स्लैब की सफाई

सामग्री

बेकिंग सोडा
विनेगर
गर्म पानी
माइक्रोफाइबर कपड़ा
लिक्विड डिश वॉश सोप

किचन का स्लैब रोजाना कैसे साफ करें?

किचन स्लैब की सफाई करने से पहले इस पर मौजूद सभी गंदगी को सही से पहले साफ कर लें। एक एक कटोरी में दो चम्मच बेकिंग सोडा, एक चम्मच डिशवॉश सोप को गर्म पानी में मिलाकर सही से पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को स्लैब की जमी चिकनाई पर लगाएं और करीब 15 मिनट तक छोड़ दें। अब स्लैब पर विनेगर को स्प्रे करें।

माइक्रोफाइबर कपड़े से स्लैब की करें सफाई

अब आप  माइक्रोफाइबर कपड़े से स्लैब की सफाई करें। सफाई करते समय कपड़े को गोल-गोल रगड़ें। स्लैब को कपड़े से रगड़ने के बाद इसको गर्म पानी में एक कपड़े को भिगोकर सही से पोंछ लें। अंत में आप सूखे कपड़े से इसको पोंछ लें। इस तरह आप किचन की स्लैब को आसानी से क्लीन कर सकते हैं। आगे पढ़िएः Mahakumbh 2025: एक दिन की छुट्टी में महाकुंभ कैसे घूमे?