Kheera gamle me kaise lagaye: घर पर किसी सब्जी को लगाना थोड़ा मुश्किल तो होता है लेकिन आप सही केयर करें तो इस काम को आसानी से कर सकते हैं। जैसे कि खीरा लगाना। खीरा, पानी से भरपूर एक ऐसी सब्जी है जिसे लोग अलग-अलग तरीकों खाते हैं। कोई सलाद में तो कोई रायते में, पर गर्मियां आने के साथ ये हमारी डाइट का अभिन्न हिस्सा बनता जाता है। अगर आप भी कुछ टिप्स अपनाएं तो आसानी से खीरे को गमले में उगा सकते हैं। इसलिए ज्यादा देर न करें और अभी से खीरा लगा लें ताकि गर्मियों में ये अच्छी तरह से ग्रो करे।
खीरा गमले में कैस लगाएं-How to grow cucumbers in pots in hindi
बड़ा गमला लें
अगर आप चाहते हैं कि खीरा तेजी से बढ़े और इसकी ग्रोथ अच्छी हो तो आप इसके लिए बड़े गमले का चुनाव करें। इसमें पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है और फिर ये तेजी से बढ़ते हैं और फिर फल देते हैं। इसके अलावा बड़े गमले का फायदा ये होता है कि पौधे मोटे और हेल्दी होते हैं। तो इन टिप्स को अपनाएं और खीरे को बड़े गमले में लगाएं।
ऐसे तैयार करें मिट्टी
किसी भी पेड़ की अच्छी ग्रोथ के लिए जरूरी ये है कि आप इसकी मिट्टी को अच्छी तरह से तैयार करें। तो पौधा लगाने के लिए आपको करना ये है कि पहले मिट्टी में थोड़ा सा रेत मिला लें। इसमें कोकोपीट डालें और फिर गोबर वाला खाद मिलाकर मिट्टी को तैयार करें।

बीज लगा दें
फिर मिट्टी को गमले में भरने के बाद इसमें बीज लगा दें। एक गमले में कम से कम 3 से 5 ही खीरे का बीज लगाएं। इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है और उन्हें फैलने का मौका मिलता है। तो इस पेड़ को बढ़ने के लिए कुछ इसकी प्रकार से मिट्टी के ऊपरी हिस्से पर खीरे का बीज लगाएं।
पानी दें और फिर 6 से 8 घंटे की धूप दिलाएं
खीरे को गमले में उगाने के लिए बीजों को पानी दें और फिर इन्हें 6 से 8 घंटे धूप दिखाएं। इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है और फिर पेड़ पूरी तरह से फैलकर बढ़ते हैं। हर कुछ दिनों पर इनमें NPK खाद डालते रहें जिससे इस पौधे की ग्रोथ तेजी से हो और फिर हेल्दी खीरे लगे। आगे जानें मनी प्लांट में चाय पत्ती डालने से क्या होता है?