Hair Treatment: खूबसूरत और लम्बे बाल हर इंसान की चाहत होते हैं। बालों को खूबसूरत बनाने के लिए बालों पर कई तरह के कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट कराए जाते हैं जैसे स्मूथनिंग, रिबॉन्डिंग और केराटिन। बालों पर किए गए इन ट्रीटमेंट से बाल लम्बे,स्मूथ और शाइनी बनते हैं और देखने में बाल बेहद खूबसूरत दिखते हैं। केराटिन ट्रीटमेंट काफी पॉपुलर हो रहा है जिसमें बालों का प्रोटीन ट्रीटमेंट कराया जाता है। केराटिन ट्रीटमेंट की मदद से बाल सॉफ्ट,स्मूथ,मजबूत और शाइनी रहते हैं। बाल झड़ते नहीं है।

केराटिन एक खास प्रोटीन है जो हमारे शरीर की कोशिकाएं हमारे बालों को सॉफ्ट और चमकदार बनाने के लिए पैदा करती हैं। बालों में प्रोटीन की कमी होने से बाल अपनी नेचुरल चमक खो देते हैं। प्रोटीन ट्रीटमेंट कराने के लिए सैलून में कई तरह के प्रोडक्ट मौजूद होते हैं जो काफी महंगे होते हैं।

आप अगर अपने बालों को नेचुरल तरीके से प्रोटीन देना चाहती हैं तो किचन में मौजूद कुछ नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके आप अपने बालों को खूबसूरत और शाइनी बना सकते हैं। आप घर में ही प्रोटीन मास्क बनाकर अपने बालों को हेल्दी,खूबसूरत और शाइनी बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि घर में प्रोटीन मास्क का इस्तेमाल करके कैसे बालों को खूबसूरत और शइनी बना सकते हैं।

इन खास फूड्स से बनाएं बालों के लिए प्रोटीन हेयर मास्क

बालों में प्रोटीन की कमी होने पर बाल रूखे,बेजान और कमजोर होने लगते हैं और जल्दी-जल्दी टूटने लगते हैं। किचन में मौजूद कुछ फूड्स आपके बालों में प्रोटीन की कमी को पूरा करते हैं और बालों को हेल्दी बनाते हैं। प्रोटीन मास्क बनाने के लिए आप अंडा,दही,मेयोनेज़,एवोकैडो और नारियल का दूध लें। ये सभी फूड्स प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत हैं जो बालों में प्रोटीन की कमी को पूरा करेंगे। इस पैक को बनाने के लिए मौजूद अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है जो बालों को पोषण देता है और बालों को चमकदार और सॉफ्ट बनाता है। कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट का सहारा लिए बिना ये मास्क बालों को नेचुरल तरीके से केयर करेगा।

अंडा,दही,मेयोनेज़,एवोकैडो और नारियल के दूध का मास्क के बालों को फायदे

प्रोटीन से भरपूर अंडा बालों को प्रोटीन देगा और बालों को मुलायम और चमकदार बनाएगा। दही आपके स्कैल्प और बालों को साफ़ करती है। इस पैक के इस्तेमाल के बाद आपके बाल मुलायम और रेशमी हो जाएंगे। मेयोनीज में एल-सिस्टीन और एमिनो एसिड होता है जो बालों के विकास में मदद करता है। एवोकाडो ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे एसेंशियल एमीना एसिड्स से भरपूर होता हैं जो बालों को पोषण देता है। नारियल के दूध में पाया जाने वाला प्रोटीन नए हेयर सेल्स बनाने में मददगार है जिससे बाल घने और लम्बे होते हैं। आइए जानते हैं कि इस हेयर मास्क को कैसे तैयार करें।

केराटिन ट्रीटमेंट स्टेप-1

सामग्री
एक अंडा
दो बड़े चम्मच दही

एक कटोरे में एक अंडा और दो बड़े चम्मच दही मिलाएं और दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर दें और तैयार पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर लगाएं। इस पेस्ट को बालों पर आधा घंटे तक लगा रहने दें। आधा घंटे बाद बालों को वॉश कर लें और बालों पर शैम्पू और कंडीशनर का प्रयोग करें।

केराटिन ट्रीटमेंट स्टेप-2

एवोकाडो-नारियल दूध का हेयर पैक
एक पका हुआ एवोकैडो
दो बड़े चम्मच नारियल का दूध
एक चम्मच ओलिव ऑयल

एक बर्तन में एवोकैडों को डालें और उसे अच्छे से मैश कर लें। तब तक उसे मिलाएं जब तक की उसमें कोई गांठ नहीं रह जाए। इसे नारियल के दूध और ऑलिव ऑयल के साथ मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। तैयार पेस्ट को बालों पर आधा घंटे के लिए लगाएं और आधा घंटे बाद बालों पर शैम्पू और कंडीशनर कर लें।