Kashmiri Dejhoor Jhumka Earring Designs: शादी-पार्टी में हर महिला दूसरी महिला से बिल्कुल अलग और ज्यादा सुंदर दिखना चाहती है। इसके लिए महिलाएं कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज बहुत सुंदर लेना पसंद करती हैं। इन दिनों बाजार में कश्मीरी देझूर झुमके की डिमांड काफी बढ़ गई है। ये एक्ट्रेस से लेकर आम महिलाओं को लुभा रहे। बता दें कि देझूर एक पारंपरिक कश्मीरी आभूषण है। इसे वहां कि दुल्हनें शादी के दौरान पहनती हैं।
इसकी पहचान यह है कि यह कान में पहने जाने वाला लंबा, लटकने वाला झुमका होता है। इसे डैंगलर्स ड्रॉप इयररिंग्स (dangle drop earrings) भी कहा जाता है। इसमें इयररिंग्स कान से लेकर कंधे तक छूते हुए होते हैं। कई बार ये लंबी चेन वाली डिजाइन कान के पीछे तक भी जाते हैं। इनके डिजाइन्स में आपको कई सारी वैरायटी देखने को मिल जाएंगी । इतना ही नहीं माथापट्टी के तमाम डिजाइन्स भी इनसे प्रभावित हैं।
कश्मीरी देझूर झुमके कहां पहनें?
शादी और रिसेप्शन
मेहंदी/हल्दी
ब्राइडल लुक
फोटोशूट या फंक्शन
किसी भी त्योहार पर

हैवी ट्रेडिशनल डिजाइन
कश्मीरी देझूर झुमके में आप हैवी ट्रेडिशनल डिजाइन अपने लिए खरीद सकती हैं। इसमें बड़े गोल या अर्धचंद्र (चांदबाली) आकार होता है। साथ ही मोती, कुंदन और रंगीन स्टोन्स का इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं इसमें नीचे घुंघरू,लटकन और ऊपर बड़ा स्टड लगा होता है।

कुंदन झुमके वाली डिजाइन
हैवी ट्रेडिशनल जूमर डिजाइन में आप कुंदन झुमके वाली डिजाइन खरीद सकते हैं। इसमें रंगीन स्टोन्स लगे होते हैं। साथ ही गोल्ड फिनिश होती है। बीच में पॉलिश्ड स्टोन्स
लगे होते हैं। यह ब्राइडल सेट में बहुत पसंद किए जाते हैं।

झूमर टाइप झुमके
आप लंबे, एक से अधिक लेयर्स में डिजाइन में भी इन्हें खरीद सकते हैं। इसमें ऊपर पेंडंट जैसा डिजाइन होती है। इतना ही नहीं नीचे घंटी जैसा शेप होता है। एक झुमके में 2-3 झुमके की परतें होती है।
