Karwa Chauth Gift Ideas 2023: करवा चौथ के त्योहार में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है। वहीं, इस साल ये पर्व 1 नवंबर को मनाया जाएगा। गौरतलब है कि हिंदू धर्म में करवा चौथ का बहुत अधिक महत्व है। इस दिन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं। वे पूरे दिन भूखी रहती हैं और रात को चांद का दीदार कर, पूजा-अर्चना के बाद अपना उपवास खोलती हैं। ऐसे में इस खास मौके पर आप भी अपनी पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें कोई खास तोहफा देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

वहीं, अगर आप कंफ्यूज हैं कि इस स्पेशल दिन पर अपनी बेटर हाफ को क्या स्पेशल गिफ्ट दें, तो ऐसे में ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। यहां हम आपको कुछ यूनिक गिफ्ट आइडियाज बता रहे हैं, जो उन्हें बेहद स्पेशल फील कराएंगे।

करवा चौथ पर वाइफ को गिफ्ट करें ये यूनिक चीजें

कोई खास डेट लिखा पेंडेंट

महिलाओं को ज्वेलरी बेहद प्रिय होती है। ऐसे में आप उन्हें गोल्ड या डायमंड का कोई पेंडेंट गिफ्ट कर सकते हैं। वहीं, इस गिफ्ट को और खास बनाने के लिए आप इस पेंडेंट पर कोई खास डेट लिखवा सकते हैं। ये डेट आपकी वेडिंग एनिवर्सरी हो सकती है। यकीन मानिए इस गिफ्ट को देखते ही आपकी पत्नी के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान आ जाएगी।

फोटो फ्रेम

करवा चौथ के मौके पर आप अपनी वाइफ को अपनी खूबसूरत यादों को तस्वीर में संजोकर एक फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं। आप इस फ्रेम को अपने बेडरूम में लगा सकते हैं। इससे जब भी आपकी वाइफ की नजर उन तस्वीरों पर पड़ेगी, उनके मन में आपके प्रति प्यार उनता ही बढ़ जाएगा।

पायल

करवा चौथ पर आप अपनी वाइफ को खूबसूरत चांदी की पायल गिफ्ट कर सकते हैं। ये बेहद यूनिक और रोमांटिक गिफ्ट ऑप्शन साबित हो सकता है, जो यकीनन आपकी पार्टनर को खूब पसंद आने वाला है।

बॉडी मसाजर

अगर आपकी पत्नी हाउस वाइफ हैं, तो आप उन्हें बॉडी मसाजर गिफ्ट कर सकते हैं। इससे आपकी वाइफ दिनभर के काम के बाद कुछ देर के लिए रिलैक्स फील कर पाएंगी। इस गिफ्ट के साथ आप उन्हें ये अहसास भी करवा सकेंगे कि आप उनके आराम के लिए कितना सोचते हैं।

ट्रेडिशनल साड़ी

इन सब से अलग आप अपनी पत्नी को उपहार में ट्रेडिशनल साड़ी भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह एक ऐसा तोहफा है जिसे आपकी पत्नी सालों तक सहेज कर रख पाएंगीं। साथ ही वे जब भी इस साड़ी को पहनेंगी उन्हें आपकी याद जरूर आएगी।