हिंदू धर्म में करवा चौथ के त्योहार का बहुत अधिक महत्व है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना करते हुए व्रत रखती हैं और पूजा-पाठ करती हैं। इन सब से अलग इस त्योहार के दौरान महिलाएं सोलह श्रंगार करती हैं, नए कपड़े पहनती हैं और अपने हाथों पर मेहंदी भी लगाती हैं। ऐसे में हर महिला का सपना होता है कि इस मौके पर वे सबसे अलग और खूबसूरत दिखें। इसके लिए वे महीनों पहले से ही तैयारियों में जुट जाती हैं। ऐसे में अगर आप भी करवा चौथ का व्रत रखने वाली हैं लेकिन इस बार अपने लुक को लेकर कुछ कंफ्यूज हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
गौरतलब है कि करवा चौथ के दिन अधिकतर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपको कुछ ट्रेंडी साड़ियों के बारे में बता रहे हैं। अब, क्योंकि त्योहार आने में अभी समय है, ऐसे में आप पहले ही ट्रेंड के हिसाब से अपने लिए साड़ी तैयार करा सकती हैं और करवा चौथ के दिन सबसे स्टाइलिश नजर आ सकती हैं, तो आइए एक नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश साड़ियों पर-
विंटेज पेस्टल साड़ी
इन दिनों इस तरह की विंटेज पेस्टल साड़ी काफी ट्रेंड में हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक इवेंट में इस साड़ी को पहनकर पहुंची थीं, जिसके बाद से ही उनके लुक की खूब तारीफे हो रही हैं। इस तरह की साड़ी में ट्रडिशनल और मॉर्डन डिजाइन का परफेक्ट ब्लेंड नजर आता है। वहीं, इंट्रिकेट एम्ब्रॉइडरी, सीक्वन और गोटा वर्क इस विंटेज अटायर को और खूबसूरत बनाने का काम करते हैं। ऐसे में इस करवा चौथ पर आप भी अपने लिए इस तरह की खूबसूरत साड़ी तैयार करा सकती हैं।
कांची टिश्यू साड़ी
टिश्यू साड़ी भी इन दिनों जबरदस्त ट्रेंड में हैं, साथ ही ये दिखने में बेहद फैशनेबल भी लगती हैं। ऐसे में आप माधुरी दीक्षित की तरह खूबसूरत और रॉयल लुक के लिए ऐसी टिश्यू सिल्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। अदाकारा की तरह ही आप भी गोल्ड जरी कांची टिश्यू सिल्क साड़ी पर पर्ल वर्क करा सकती हैं। साथ ही गोल्ड साड़ी के साथ आप भी इस तरह का मरुन वेस्टकोट स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं।
टिश्यू साड़ी
इन सब से अलग अगर आप बहुत हैवी साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं, तो अपने लिए इस तरह की टिश्यू साड़ी तैयार करा सकती हैं। खासकर टिश्यू साड़ी में गोल्डन कलर ट्रेंड बना हुआ है। अब तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेस इस तरह के लुक को रीक्रीएट कर चुकी हैं। ऐसे में आप भी इस करवा चौथ कुछ इसी तरह खुद को स्टाइल कर सकती हैं।
बता दें कि इस साल करवा चौथ का त्योहार 20 अक्तूबर, रविवार (Karwa Chauth Vrat 2024 Date Kab Hai in India) के दिन मनाया जाएगा।