करवा चौथ के त्योहार में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। इस साल ये खास पर्व 1 नवंबर को मनाया जाएगा। गौरतलब है कि हिंदू धर्म में करवा चौथ का बहुत अधिक महत्व है। खासकर महिलाएं इस पर्व का पूरे साल बेसबरी से इंतजार करती हैं। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं, साथ ही इस खास मौके पर वे खूब सजती सवरती भी हैं। हालांकि, अगर इस साल आप अपने आउटफिट, सैंडल्स, ज्वेलरी आदि पर पहले ही बहुत खर्च कर चुकी हैं और अब तैयार होने के लिए पार्लर के खर्च से बचना चाहती हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

इस लेख में हम आपको बेहद आसान स्टेप बाय स्टेप मेकअप प्रोसेस बता रहे हैं, जिसे फॉलो कर आप घर पर ही पार्लर जैसा मेकअप कर सकती हैं।

करवा चौथ पर इस तरह करें अपना मेकअप

स्टेप 1 – मॉइस्चराइजर

सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह धोकर किसी भी मॉइस्चराइजर की मदद से मॉइस्चराइ कर लें। ध्यान रहे आपको चेहरे के हर हिस्से पर मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगानी है, खासकर अगर आपकी स्किन बेहद ड्राई है तो इस क्रीम को अच्छी मात्रा में लें और हल्के हाथों से करीब 1 मिनट के लिए चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं। साथ ही आपको चेहरे के अलावा गर्दन पर भी मॉइस्चराइजर लगाना है।

स्टेप 2 – प्राइमर

मॉइस्चराइजर के बाद आपको प्राइमर लगाना है। ये आपकी स्किन को अधिक सॉफ्ट बनाने और लंबे समय तक मेकअप को टिके रहने में मदद करेगा। इसके लिए एक उंगली की मदद से चेहरे पर डॉट-डॉट कर प्राइमर लगाएं और फिर हल्के हाथों से इसे पूरे चेहरे पर फैला लें।

स्टेप 3 – कंसीलर

ये स्पेट खासकर उन महिलाओं के लिए है, जिनकी आंखों के आस-पास डार्क सर्कल हैं या फिर चेहरे पर किसी तरह के धब्बे हैं। आप कंसीलर लेकर आंखों के नीचे काले घेरे और होठ के आसपास स्माइल लाइन्स पर लगाएं। हालांकि, अगर आपकी स्किन हेल्दी है तो आप इस स्टेप को स्किप भी कर सकती हैं।

स्टेप 4- फाउंडेशन

कंसीलर लगाने के बाद अपनी स्किन टोन यानी अपनी त्वचा के रंग से मिलता फाउंडेशन लें और इसे भी पहले उंगलियों की मदद से डॉट-डॉट कर चेहरे पर लगा लें। इसके बाद एक ब्यूटी ब्लेंडर को पानी से गीला कर लें। जब ब्लेंडर में पानी भर जाए, तो इसे हाथ से दबाते हुए खाली कर लें। ध्यान रखे आपको ब्यूटी ब्लेंडर से अधिक पानी सोख लेन है और हल्का गीला छोड़ देना है। इसके बाद हल्के गीले ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से थपथपाते हुए पूरे चेहरे पर फाउंडेशन को लगा लें। आप देखेंगे की ऐसा करते ही आपकी स्किन पर एक अलग ही ग्लो दिखने लगेगा। इस दौरान अपनी गर्दन पर फाउंडेशन लगाना ना भूलें।

स्टेप 5- आई शैडो

अब आपको अपनी ड्रेस के हिसाब से मैचिंग आई शैडो लगाना है। इसके लिए आप बर्श से हल्के-हल्के हाथों से आंखों के ऊपर आई शैडो लगाना शुरू करें। हालांकि, अगर आप पहली बार मेकअप कर रही हैं, तो आप न्यूड या ब्राउन कलर का आई शैडो लगा सकती हैं। ये आपकी आंखों को अलग लुक भी देगा और इस तरह के आई शैडो को लगाने के लिए अधिक फिनिशिंग की भी जरूरत नहीं होती है। ये कलर स्किन पर लगने के बाद एकदम नेचुरल ही लगते हैं।

स्टेप 6- लाइनर

अब आपको अपनी आंखों पर लाइनर लगाना है। अगर आपकी आंखें थोड़ी छोटी हैं तो आप लाइनर थोड़ा मोटा लगा सकती हैं, इससे आंखें बड़ी दिखती हैं।

स्टेप 7- मस्कारा

लाइनर लगाने के बाद आपको पलकों पर मस्कारा लगाना है। इससे आपकी आंखों की खूबसूरती चार गुना अधिक बढ़ जाएगी।

स्टेप 8 – लिपस्टिक

लिपस्टिक लगाना मेकअप करने का सबसे आसान लेकिन जरूरी स्टेप है। इससे आपको एक अलग ही लुक मिल जाता है। आप अपनी पसंद या आउटफिट के हिसाब से किसी भी रंग की लिपस्टिक अपने होंठों पर लगा सकती हैं।

स्टेप 9 – मेकअप फिक्सर

अंत में आपको अपने चेहरे पर मेकअप फिक्सर स्प्रे कर लेना है। ध्यान रहे इस दौरान आपकी आंखें बंद हों और आपको थोड़ी दूरी से इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करना है। ये लंबे समय तक मेकअप को चेहरे पर टिके रहने में आपकी मदद करेगा।