Mehndi Designs Karwa Chauth 2022: करवाचौथ का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे खास दिन है। ये वहीं दिन है जिस दिन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए पूरा दिन उपवास करती हैं। इस दिन की तैयारी पूरे जोर-शोर से करती हैं। महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार करके अपने पति की लम्बी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं। करवा चौथ के मौके पर महिलाएं कपड़े, गहने, सिंदूर, मंगलसूत्र, आलता के साथ ही अपने हाथों पर मेहंदी भी लगाने की परंपरा निभाती हैं।
हाथों की सुर्ख मेहंदी सुहागन के श्रृंगार को पूरा करती है। हाथों पर मेहंदी लगाने की परम्परा बेहद पुरानी है। करवाचौथ से दो दिन पहले से ही बाजारों में जगह-जगह मेहंदी के स्टॉल सजने लगते हैं। सुहागने अपने हाथों पर अपनी पसंद के खूबसूरत डिजाइन लगवाने के लिए पहले से ही तैयारियां करती हैं।
बाजारों में मेहंदी डिजाइनर मेहंदी लगाने के लिए मनमाने पैसे भी वसूल रहे हैं। आप भी करवा चौथ के दिन हाथों पर खूबसूरत और करवाचौथ से रिलेटिड मेहंदी डिजाइन लगवाना चाहती हैं तो हम आपको कुछ लेटेस्ट ट्रेंडी डिजाइन के बारे में बताते हैं जिन्हें आप अपने हाथों पर लगवाकर हाथों की रौनक बढ़ा सकती है।
करवा चौथ के मौके पर हाथों पर भरे-भरे डिजाइन बेहद खूबसूरत दिखते हैं। अगर पॉर्लर जा रही हैं, तो उनसे ऐसे यूनीक और खूबसूरत डिज़ाइन्स बनवा सकती हैं। आइए जानते हैं कि करवा चौथ के दिन हाथों पर कौन-कौन से डिजाइन का चलन इन दिनों जोरों पर है।
शादी के बाद आपका ये पहला करवाचौथ है तो आप हाथों पर आगे पीछे से फुल मेहंदी डिजाइन को लगाएं। पहला करवाचौथ हैं तो परिवार और रिश्तेदारों की आप पर खास नजर रहेगी इसलिए आप खुद को खास तरीके से स्टाइल करें।
हाथों पर मेहंदी के खूबसूरत करवाचौथ से मिलते जुलते डिजाइन लगवाएं। करवा चौथ के दिन चांद देखकर पति की पूजा करके उपवास तोड़ती हुई महिला के डिजाइन इस दिन बेहद खास हैं। आप इस डिजाइन को अपने हाथों पर सजा सकती हैं।
अगर इस दिन आप हाथों पर हल्के डिजाइन लगाना चाहती हैं तो कुछ सिंपल और खूबसूरत डिजाइन भी ट्राई कर सकती है। ये हल्के डिजाइन हाथ के पीछे वाले हिस्से पर लगाएं बेहद नाजुक और खास दिखेंगे।