Kiku Sharda Lifestyle: दर्शकों के पसंदीदा धारावाहिकों में से एक है ‘द कपिल शर्मा शो’। ये धारावाहिक न केवल बच्चों को बल्कि बुजुर्गों को भी बेहद लुभाता है। सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले इस कॉमेडी सीरियल में कपिल शर्मा के अलावा सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर सहित दूसरे कलाकार भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं। कीकू शारदा के किरदार “बच्चा यादव” की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग्स सबको अपना दीवाना बनाती है। उनकी मुस्कान लोगों को अपनी चिंताएं भुलाने को मजबूर कर देती हैं। एक मारवाड़ी परिवार में जन्में कीकू कैसे बन गए कॉमेडी स्टार, आइए जानते हैं उनका सफर और उनकी लाइफस्टाइल –
परिवार के बारे में जान लीजिए: राजस्थान के जोधपुर के एक मारवाड़ी परिवार में 14 फरवरी 1975 को कीकू शारदा का जन्म हुआ। कीकू का असली नाम राघवेंद्र शारदा है। हालांकि, वो अपने रियल नेम से अधिक प्रचलित और पॉपुलर निक नेम से हैं। बता दें कि उनके परिवार का दूर-दूर तक फिल्मी जगत से कोई रिश्ता नहीं रहा है।
एमबीए डिग्री होल्डर हैं कीकू: प्रारंभिक शिक्षा जोधपुर से होने के बाद कीकू आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई चले गए। वहां, नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद चेतना इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडी एंड रिसर्च से एमबीए भी किया है। बता दें कि उन्हें संगीत और किताबों से भी बहुत लगाव है। खाली समय में वो संगीत सुनना या किताबें पढ़ना पसन्द करते हैं।
अभिनय में आने से पहले हो गई शादी: साल 2003 में अभिनय जगत में कदम रखने से पहले ही उनकी शादी प्रियंका से हो गयी थी। उनके दो बच्चे आर्यन और शौर्य शारदा हैं। हालांकि, कीकू अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। पर सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ ली गई तस्वीरें वो हमेशा साझा करते रहते हैं। बता दें कि वो अपनी पत्नी को लकी चार्म मानते हैं। उनके कहना है कि जीवन में पत्नी प्रियंका शारदा के आने के बाद ही उन्होंने सफलता का स्वाद चखा। साथ ही, हर सुख-दुख में उनका साथ निभाया है।
700 रुपये से आज तक का सफर: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कीकू शारदा शो में बहुत सारे किरदार निभाते हैं और उन्हें हर एपिसोड के लिए करीबन 5 से 7 लाख रुपये मिलते हैं। हालांकि, कीकू की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं थी। सबसे पहले उन्होंने थिएटर ग्रुप जॉइन किया था जिसमें उन्हें हर किरदार के 700 रुपये मिला करते थे। सीरियल हातिम में होबो के किरदार से चर्चा में आए कीकू को असली पहचान कपिल शर्मा शो से ही मिली।