Happy Birthday Comedy King Kapil Sharma: आज कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का 39वां जन्मदिन हैं। आज ही के दिन 1981 कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का जन्म पंजाब  (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में हुआ था। कॉमेडियन के रूप में उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई और वे एक अच्छे सिंगर भी हैं। कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत ‘The Great Indian Laughter Challenge’ से की थी लेकिन आज उन्हें कौन नहीं जानता है। अपने ह्यूमर और हास्य से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। कपिल शर्मा आज जिस भी मुकाम पर हैं अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर हैं। उन्होंने कॉमेडी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई और एक नया ट्रेंड भी सेट किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा की वैनिटी वैन शाहरुख खान की वैन से भी महंगी है। इस वैन की कीमत 5.5 करोड़ रुपए है।

कपिल शर्मा ने वैनिटी वैन की फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि इस वैन को DC ने डिजाइन किया है। कपिल शर्मा के इस वैनिटी वैन की तस्वीरें काफी वायरल भी हुई थीं। कपिल की यह वैन बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे महंगी वैन में से एक है।

पिछले कुछ सालों में कपिल ने बहुत तरक्की की है और इसका अंदाजा आप उनकी लाइफस्टाइल को देख कर लगा सकते हैं। टाइम्सनाउ के मुताबिक, कपिल मुंबई में एक घर के मालिक भी हैं जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपए है, वहीं उनके पास मर्सिडीज, रेंज रोवर और Volvo XC जैसी महंगी गाड़ियां भी हैं। इसके अलावा पंजाब में भी उनका एक बंगला है जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपए है।

 

View this post on Instagram

 

My new vanity van designed by DC

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल टीवी के एक शो के लिए करीबन 60 से 80 लाख रुपए लेते हैं। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि बीते कुछ महीनों के दौरान उनकी फीस में 20 से 30 फीसद तक की कमी आई है। ‘द कपिल शर्मा’ शो के अलावा कपिल स्टेज शो से भी खूब कमाते हैं। दैनिक जागरण ने रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि कपिल एक लाइव स्टेज शो के लिए करीब 75 लाख रुपए तक लेते हैं।

एक टीवी प्रेजेंटर और एक कॉमेडियन के रूप में, उनकी कमाई शो की टीआरपी पर निर्भर है। इसके अलावा उनकी लोकप्रियता के कारण, इधर कुछ सालों में उनकी फैन बेस भी काफी बढ़ी है। साथ ही उन्होंने हिंदी सिनेमा में काम करना शुरू कर दिया है और निर्माता भी बन गए हैं। कपिल शर्मा टीवी शो के अलावा बॉलीवुड की अब तक दो फ़िल्मों में काम कर चुकें हैं- ‘किस किस को प्यार करूं’और ‘फिरंगी’।