कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं। कपिल शर्मा की हाजिरजवाबी का कोई तोड़ नहीं है, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी लाजवाब है। कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी रचाई थी। अब वह दो बच्चों के पिता बन चुके हैं। हालांकि, कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है।
गिन्नी को पहली नजर में ही हो गया था कपिल से प्यार: कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की मुलाकात 2005 में एक ऑडिशन के दौरान हुई थी। उस समय कपिल 24 साल के थे, तो वहीं, गिन्नी महज 19 साल की थीं। गिन्नी को पहली नजर में ही कपिल से प्यार हो गया था। प्ले की रिहर्सल के दौरान गिन्नी कपिल के लिए खाना लेकर आती थीं। हालांकि, कपिल को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह उन्हें पसंद करने लगी हैं।
कपिल शर्मा को इस बात का पता तब चला, जब एक दोस्त ने कॉमेडी किंग को बताया कि गिन्नी उन्हें पसंद करती हैं। हालांकि, जब कपिल शर्मा ने गिन्नी से पूछा तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया।
मां जनक रानी कपिल का रिश्ता लेकर गईं थीं गिन्नी के घर: कपिल शर्मा की मां जनक रानी को जब पता चला कि वह गिन्नी चतरथ से प्यार करते हैं, तो उनकी मां कपिल का रिश्ता लेकर गिन्नी के घर गईं थीं। हालांकि, गिन्नी के पिता ने कपिल का रिश्ता ठुकरा दिया था। दरअसल, गिन्नी के पिता को कपिल पसंद नहीं थे। जिसके बाद हालात कुछ ऐसे बने कि कपिल ने खुद फोन कर गिन्नी से अपना रिश्ता तोड़ लिया।
एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा ने बताया था कि गिन्नी चतरथ का परिवार आर्थिक तौर पर उनके परिवार से कहीं ज्यादा मजबूत था, जिसके कारण उन्हें लगा कि गिन्नी के साथ उनका कोई भविष्य नहीं हो सकता।
लाफ्टर चैलेंज के ऑडिशन में कपिल हो गए थे रिजेक्ट: कपिल शर्मा जब लाफ्टर चैलेंज के लिए पहली बार ऑडिशन देने आए, तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। इसका बाद कपिल ने गिन्नी को फोनकर कहा था कि मुझे कभी कॉल मत करना। हालांकि, जब दूसरी बार कपिल ने लॉफ्टर चैलेंज का ऑडिशन दिया, तो वह सिलेक्ट हो गए। जिसके बाद गिन्नी ने फोन कर कॉमेडी किंग को बधाई दी थी।
साल 2016 में कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ को शादी के लिए प्रपोज किया था। जिसके बाद 2018 में वह दोनों विवाह के बंधन में बंध गए।