सफेद बालों के लिए कलौंजी का तेल:खराब डाइट, स्ट्रेस और असंतुलित होर्मोन्स उन कारणों में से है जो कि कम्र उम्र में बालों को सफेद कर रहे हैं। दरअसल, हो ये रहा है कि हम इन कारणों पर ध्यान दे नहीं रहे हैं और यही धीमे-धीमे बालों की सफेदी का कारण बन रहे हैं। ऐसी स्थिति में डाइट सही करने के अलावा हम कुछ नेचुरल उपायों को (grey hair home remedy) अपना सकते हैं जो कि बालों को काला करने में मददगार हैं। जैसे कि कलौंजी के बीज (kalonji seeds for grey hair)। ये बीज आपके बालों के लिए 2 कारणों से काम करते हैं। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
इस 1 चीज की वजह से बालों में लगाएं कलौंजी का तेल
बालों के लिए कलौंजी का तेल (Does Kalonji reverse grey hair) इस एक कंपाउंड की वजह से कारगर है जिसे लिनोलेनिक एसिड (linoleic acid) कहते हैं। ये हमारे बालों के रोम (follicles) में ब्लैक-पिगमेंट कोशिकाओं की कमी को रोकने में मदद करता है। बता दें कि यही ब्लैक-पिगमेंट बालों की रंगत बनाए रखने में मदद करता है और इसी की कमी से बाल सफेद होने लगते हैं।
कलौंजी का तेल बालों में लगाने के फायदे
इन सबके अलावा कलौंजी के तेल में थाइमोक्विनोन (thymoquinone) होता है जो बालों के रोम को उत्तेजित कर सकता है और बालों के विकास को बढ़ावा दे सकता है। इसमे एंटीऑक्सीडेंट भी हैं जो बालों को नुकसान से बचा सकते हैं। इन सबके अलावा बालों में कलौंजी का तेल लगाने के फायदे (black seeds oil benefits) ये भी हैं कि ये एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है जो कि बालों को स्कैल्प इंफेक्शन, डैंड्रफ और उन कारणों से बचाता है जिससे बालों को नुकसान होता है।
तो, इन तमाम कारणों से आपको बालों में कलौंजी का तेल लगाना चाहिए। इस तेल को लगाने के लिए सरसों के तेल में कलौंजी के बीजों को पका लें और फिर इस तेल को छान लें। इसके बाद इस तेल को हफ्ते में दो बार अपने बालों में लगाएं। ये बालों की ग्रोथ बढ़ाने में तेजी से मददगार है, साथ ही ये बालों के टैक्सचर को बेहतर बनाता है और इन्हें कई समस्याओं से बचाता है।