Sakshi Tanwar Lifestyle: टीवी सीरियल ‘कहानी घर घर की’ की पार्वती यानि कि साक्षी तंवर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक वो अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। 47 वर्षीय ये एक्ट्रेस फिटनेस के मामले में न्यूकमर्स को टक्कर देती हैं। महिला दिवस के मौके पर सोनी टेलीविजन पर आई घर की मुर्गी में मुख्य भूमिका में नजर आईं साक्षी ने अब तक शादी नहीं की है। वहीं, अक्टूबर 2018 में उन्होंने 8 महीने की एक बच्ची को गोद लिया था। सिंगल मदर साक्षी अपना ज्यादातर समय अपनी बेटी दित्या की परवरिश में ही बिताती हैं। बता दें कि साक्षी ने शुरू में अभिनय जगत में आने का नहीं सोचा था। वे खजाना नाम की एक ज्वेलरी और एसेसरीज शॉप में काम कर चुकी हैं जहां उन्हें महीने के 900 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर मिलते थे। आइए जानते हैं कैसी है साक्षी की लाइफस्टाइल-

सिविल सर्विसेज में जाने का था सपना: साक्षी के पिता एक रिटायर्ड सीबीआई ऑफिसर हैं। दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रैजुएशन करने के बाद वो आइएएस के एग्जाम की तैयारी में जुट गईं। इसी बीच उनकी एक करीबी दोस्त ने उन्हें दूरदर्शन के शो अलबेला सुर मेला में एंकरिंग के लिए ऑडिशन देने को कहा। साक्षी इस शो में को-होस्ट की भूमिका के लिए चुन ली गईं और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

परिवार से है बेहद प्यार: अपने घर में सबसे छोटी साक्षी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी पहली सैलरी से अपने पिता, भाई और बहन सबके लिए कुछ न कुछ खरीदा था। बता दें कि साक्षी एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं और अपने पिताजी के काम के वजह से भारत के अलग-अलग हिस्सों में रह चुकी हैं। इसके अलावा, साक्षी अपने मदरहुड फेज को भी बेहद एंजॉय कर रही हैं। उनका कहना है कि वो अभी लाइफ के सबसे खूबसूरत दौर से गुजर रही हैं।

प्यार को लेकर ऐसे हैं ख्याल: साक्षी अब तक अविवाहित हैं, उनका मानना है कि ‘प्यार जिंदगी के किसी भी मोड़ पर हो सकता है। मैं अपने मां-पापा को रोजाना एक दूसरे से बहस करते हुए देखती हूं, लेकिन मुझे मालूम है कि दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं। प्यार तो लाइफ में कभी भी हो सकता है। इसका कोई तय समय नहीं है।’

गाड़ियों का है शौक: साक्षी को गाड़ियों का बेहद शौक है। 2016 में आई फिल्म दंगल की सफलता के बाद साक्षी ने वॉल्वो कंपनी की वॉल्वो एस 90 गाड़ी खरीदी थी। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये दी थी।

ऐसे रखती हैं खुद को फिट: अपने उम्र के बाकी कलाकारों की तुलना में साक्षी ज्यादा फिट नजर आती हैं। इस फिटनेस को बनाए रखने के लिए वो अपने खाने-पीने का खास ध्यान रखती हैं। साक्षी जिम जाने के बजाय घर पर एक्सरसाइज और प्रॉपर खानपान को ज्यादा तरजीह देती हैं। वह हफ्ते में पांच दिन योग करती हैं। उनका फोकस ब्रीदिंग एक्सरसाइज पर होता है जिसके लिए वह प्राणायाम और अनुलोम-विलोम करती हैं। इसके अलावा, वह हर दिन एक घंटे तक तेज गति से टहलती हैं। गर्म पानी और चाय से अपने दिन की शुरुआत करने वाली ये एक्ट्रेस फिट रहने के लिए लिक्विड डाइट को ज्यादा इंपॉर्टेंस देती हैं।