हथकरघा और हस्तशिल्प किसी भी देश की पहचान बनाने का सबसे अहम हिस्सा होता है। बदलते फैशन के दौर में भले ही लोगों का रुझान इस तरफ कम हो लेकिन आज भारत के हस्तकला के मुरीद विदेशों के लोगों के साथ-साथ सुपरस्टार भी हैं। इसका हालिया उदाहरण हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने दिया।

गुजरात के सुरेन्द्रनगर (surendranagars) जिले के सुदूर डेडारा गांव में रहने वाले बलदेवभाई की ओर से तैयार की गई तंगालिया शिल्पकला की शर्ट (Tangaliya shirt) पहने हुए उनका फोटो इन दिनों फैशन में दिलचस्पी रखने वाले लोगों में वायरल हो रहा है। ब्रैड पिट को उनकी नई फिल्म एफ1 (f1 film) के ‘पर्दे के पीछे’ के एक दृश्य में शर्ट पहने देखा गया था। यह फिल्म जल्दी ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। क्या है इस शर्ट और शैली की खासियत और क्यों हो रही है इसकी इतनी चर्चा, आइए जानें इसके बारे में।

शर्ट की ये है खासियत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलदेवभाई पिछले पांच वर्षों से सेलडीएसजीएन प्राइवेट लिमिटेड के साथ जुड़कर अपनी कला को नया आयाम दे रहे हैं। ब्रैड पिट ने जो शर्ट पहनी है वो बेहद खास है। इसे सूती कपड़े पर हाथ से बुना गया है। शर्ट में बने छोटे-छोटे मनके इसकी सुंदरता को बढ़ा रहे हैं।

इस शिल्प की पहचान इसके जटिल बिंदु जैसे डिजाइनों से होती है, जो ताने के धागों के चारों ओर विपरीत धागों को घुमाकर कपड़े के दोनों ओर उभरे हुए, मनके जैसे डिजाइन बनाते हैं। इस शर्ट को भारतीय फैशन लेबल 11.11/इलेवन इलेवन द्वारा डिज़ाइन किया गया है।

क्या है तंगालिया शिल्पकला

700 साल पुराने शिल्प को आधुनिक स्तर पर उभारने का प्रयास आज भी जारी है। तंगालिया शिल्पकला सुरेंद्रनगर क्षेत्र के समुदाय की पहचान है। बलदेवभाई ने इस प्राचीन शिल्प कला को आज भी जीवत रखा है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने बेटों को भी इसकी शिक्षा दी है।

तंगालिया बुनाई की विशिष्टता उभरे हुए बिंदु या दानों में निहित है, जिसके लिए उच्च स्तरीय कौशल और सटीकता की जरूरत होती है। इसमें छोटे-छोटे बिंदुओं को कई ताने के धागों के चारों ओर लपेटा जाता है। ऐसा करने से कपड़े पर मनके की कढ़ाई उभर कर आती है। इन्हें कपड़े के दोनों ओर एक साथ ज्यामितीय पैटर्न बनाने के लिए बुना जाता है।