Interview Tips: किसी भी जॉब के लिए इंटरव्यू एक अहम पड़ाव होता है। वहीं, नौकरी की तैयारी करते समय अधिकतर कैंडिडेट सिलेबस पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन वह उन सभी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो इंटरव्यू के दौरान या तो पूछी जाती है या फिर इंटरव्यूअर उस पर गौर करता है। अगर आप भी किसी जॉब की तैयारी में हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप इंटरव्यू की बेहतरीन तरीके से तैयारी कर सकते हैं।
इंटरव्यू से पहले कर लें सभी तरह की तैयारी
इंटरव्यू में जाने से पहले आप अपने सिलेबस को सही तरह से तैयार कर लें। वहीं, आप सिलेबस के अलावा कंपनी और जॉब प्रोफाइल के बारे में भी जानकारी रख लें। इंटरव्यू में कैंडिटेट से कुछ कॉमन सवाल पूछे जाते हैं, उसकी तैयारी तो हर हाल में कर ही लेना चाहिए।
इंटरव्यू के लिए सही समय पर पहुंचे
अगर आप इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो समय का ख्याल जरूर रखें। हमेशा कोशिश करें कि समय से पहले ही वेन्यू पर पहुंच जाए। अगर आप लेट पहुंचेंगे तो यह आपको अनुशासन हीन को दर्शाएगा। देर से पहुंचने पर इंटरव्यूअर को इस बात का पता लगेगा कि आप में अनुशासन और समय प्रबंधन की कमी है। अगर आप समय से पहुचेंगे तो अपने आप को इंटरव्यू के लिए मानसिक रूप से तैयार भी कर पाएंगे।
इंटरव्यूअर से न करें नेगेटिव बातें
इंटरव्यू में आपको नेगेटिव बातें नहीं करना चाहिए। आप पिछले कंपनी के बॉस या फिर अपने सहकर्मियों की आलोचना भूल कर भी न करें। इंटरव्यूअर से आप पिछले कंपनी के अच्छे अनुभवों को ही साझा करें। आप अपने कमजोर पक्ष को गलत तरीके से प्रस्तुत न करें। यह आपको दिखाएगा कि आप हर समय आलोचना करते रहते हैं।
इस तरीके से मिलती है सफलता
इंटरव्यू में हमेशा आसावादी रहना चाहिए। इंटरव्यू में आत्मविश्वास और पॉजिटिव सोच रखना चाहिए। इंटरव्यू हो या फिर कुछ और हर फिल्ड में तैयारी और सकारात्मक दृष्टिकोण से ही सफलता मिलती है। इंटरव्यू में अपने व्यक्तित्व को सही से प्रस्तुत करना चाहिए।
Litti Chokha History: तो क्या बिहार का नहीं है लिट्टी-चोखा? जान लीजिए इसका पूरा इतिहास