सनातन धर्म में जितिया का खास महत्व है। इसे कई जगहों पर जीवित्पुत्रिका के नाम से भी जाना जाता है। हर साल आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को यह व्रत रखा जाता है। इस साल यह त्योहार 14 सितंबर, यानी रविवार को रखा जाएगा।
दरअसल, जितिया व्रत को महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना के लिए रखती हैं। वहीं, इस खास मौके पर महिलाएं अपने लुक पर भी खास ध्यान देती हैं। जितिया पर कई महिलाएं ट्रेडिशनल लुक में तैयार होती हैं। ऐसे में आप यहां बताए गए कुछ टिप्स को फॉलो कर ट्रेडिशनल लुक में तैयार हो सकती हैं।
आउटफिट का रखें खास ध्यान
जितिया व्रत के दिन आपको अपने आउटफिट पर खास ध्यान देना चाहिए। आप इस दिन लाल, हरे, पीले और मैरून रंग की साड़ियों का चुनाव कर सकती हैं। इसमें सिल्क, कॉटन या चंदेरी साड़ी आपके लुक को ट्रेडिशनल बनाएगी।
ज्वेलरी से करें मैच
जितिया के मौके पर साड़ी के साथ ज्वेलरी मैच करना आपके लुक को और भी खास बना सकता है। आप चाहें तो ट्रेडिशनल टच देने के लिए मांगटीका और चूड़ियाँ पहन सकती हैं। वहीं, कानों में खूबसूरत झुमके और गले में हल्का नेकपीस आपके पूरे लुक में चार चांद लगा देंगे।
हेयरस्टाइल और मेकअप लगाएं
आप अपने लुक में और भी निखार लाने के लिए हेयरस्टाइल पर खास ध्यान दे सकती हैं। इसके लिए आप बालों में ताजे फूल से बने गजरे लगा सकती हैं। वहीं, अगर आप मेकअप कर रही हैं, तो आप स्लीक फाउंडेशन, हल्की लिपस्टिक और सिंपल आईलाइनर लगा सकती हैं। इसके बाद आप लाल या हरे रंग की बिंदी भी लगा सकती हैं।