Jitiya Mehndi Design: सनातन धर्म में जितिया का खास महत्व है। इसे कई जगहों पर जीवित्पुत्रिका के नाम से भी जाना जाता है। हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। इस साल जितिया व्रत 14 सितंबर 2025 को रखा जाएगा। यह व्रत मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
जितिया व्रत के दिन महिलाएं पूजा-पाठ करती हैं। इस दिन वे सजने-संवरने में भी पीछे नहीं रहतीं। इस अवसर पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और अपने हाथों में मेहंदी भी रचाती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस दिन लेटेस्ट और ट्रेंडी मेहंदी डिज़ाइनों की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए कुछ यूनिक मेहंदी डिज़ाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने हाथों पर रचा सकती हैं। इससे आपको मॉडर्न टच के साथ पारंपरिक लुक भी मिलेगा।

जितिया के मौके पर आप यह मेहंदी डिज़ाइन लगा सकती हैं। इस तस्वीर में हाथ और बाजू तक सुंदर पैटर्न बने हैं, जो आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देंगे।

जितिया के मौके पर यह मेहंदी डिजाइन आपके हाथों की रौनक बढ़ा देगी। इसमें कई तरह के पैटर्न हैं, जो हाथों से लेकर बाजू तक फैले हुए हैं।

जितिया व्रत के अवसर पर यह मेहंदी डिजाइन बेहद आकर्षक लगेगा। इसमें फूलों और पत्तियों के सुंदर पैटर्न के साथ बारीक कढ़ाई जैसी नक्काशी की गई है। हाथों से लेकर बाजू तक फैली यह डिजाइन आपके लुक को और भी खास बना देगा।


