Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले करीब 13 सालों से छोटे पर्दे पर प्रसारित हो रहा है। सब टीवी के चर्चित फैमिली कॉमेडी शो में से एक ये सीरियल हर आयुवर्ग के लोगों को बेहद पसंद आता है। इतने सालों से दर्शकों का मन बहलाने वाले इस धारावाहिक के सभी किरदारों से दर्शक अलग तरह का जुड़ाव महसूस करते हैं। शो में ‘जेठालाल’ का रोल निभाते हैं दिलीप जोशी, वहीं उनके बेटे टप्पू के किरदार में राज अनादकट नजर आते हैं।

रील लाइफ में दोनों पिता-पुत्र के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिखाई देती है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही है कि इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। बताया जा रहा है कि इन दिनों दिलीप जोशी राज अनादकट से नाराज चल रहे हैं। हालांकि, स्पॉटबॉय से बातचीत के दौरान दिलीप ने इसे महज अफवाह बताया है। आइए जानते हैं पूरी बात –

क्या है नाराजगी की वजह: तारक मेहता… सीरियल के सबसे सीनियर एक्टर हैं दिलीप जोशी, इसके बावजूद वो सेट पर हमेशा समय से पहुंचते हैं। खबरों के मुताबिक दिलीप जोशी के कारण कभी भी शूटिंग में कोई रुकावट या अड़चन नहीं आई। हालांकि, राज कई बार बोले जाने के बावजूद भी सेट पर देरी से पहुंचते हैं।

हाल में भी राज की वजह से दिलीप जोशी को करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा जिससे वो नाराज हो गए। बताया ये भी जा रहा है कि बार बार लेट आने के कारण उन्होंने राज को फटकार लगाई थी।

उठाया ये बड़ा कदम: रिपोर्ट्स के अनुसार राज से नाराज होकर दिलीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उन्हें अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, राज उन्हें अभी भी फॉलो कर रहे हैं।

पहले भी आ चुकी है अनबन की खबर: सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में इससे पहले भी कलाकारों के बीच गरमा-गरमी की खबरें आ चुकी हैं। बीते दिनों में जहां शैलेश लोढ़ा और दिलीप जोशी के बीच तनाव बताया जा रहा था। वहीं, कुछ समय पहले खबर मिली थी कि सीरियल की महिला कलाकारों में अनबन हुई है।

कितनी है दिलीप जोशी और राज अनादकट की फीस: दिलीप जोशी साल 2008 से ही शो का हिस्सा हैं। कई रिपोर्ट्स में भी इस बात का जिक्र मिलता है कि तारक मेहता… के ऑफर को स्वीकारने से पहले 1 साल तक उनके पास कोई काम नहीं था। बता दें कि हर एपिसोड के लिए दिलीप करीब 1.50 लाख रुपये बतौर फीस लेते हैं। उनके पास Audi Q-7 और Innova जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं।

वहीं, राज अनादकट ने 2017 में इस धारावाहिक में एंट्री ली थी। इससे पहले भव्य गांधी बाल टप्पू का किरदार निभाते थे। राज एक दिन शूटिंग करने के 55 से 60 हजार रुपये तक फीस लेते हैं।