दिलीप जोशी एक भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेता हैं। वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के रूप में फेमस हुए। दिलीप जोशी ने इंडस्ट्री में दो दशक से अधिक समय बिताया है। आमतौर पर वह हास्य किरदार निभाते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आने से पहले दिलीप जोशी कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं जिन्हें शायद उतना पहचाना नहीं गया। बता दें कि दिलीप जोशी रियल लाइफ में दो बच्चों के पिता हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जेठालाल को पहले तारक मेहता शो में चंपकलाल का रोल ऑफर किया गया था। आइये जानते हैं दिलीप जोशी यानि जेठालाल के लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें-
बॉलीवुड में कर चुके हैं काम: दिलीप जोशी बॉलीवुड में सलमान और शाहरुख जैसे अभिनेताओं के साथ काम कर चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप जोशी ने बताया था कि बॉलीवुड में कड़ा मुकाबला है। वहां उनकी किस्मत नहीं चली, इसलिए उन्होंने सीरियल के तरफ रूख कर लिया। तारक मेहता शो से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली और आज घर-घर में उन्हें जेठालाल के नाम से जाना जाता है। ‘तारक मेहता’ गुजराती लेखक तारक मेहता के एक गुजराती पत्रिका में लिखे व्यंग्य लेखों की सिरीज़ पर आधारित है।
एक एपिसोड का कितना चार्ज करते हैं: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप जोशी जेठालाल का किरदार निभाने के लिए एक एपिसोड के करीब 1.50 लाख रुपये लेते हैं। एक महीने में दिलीप करीब 25 दिन शूट करते हैं। इस तरह उनकी एक महीने की सैलरी करीब 36 लाख रुपये से ज्यादा है। दिलीप जोशी को शो के अन्य कलाकारों की तुलना में सबसे ज्यादा मेहनताना मिलता है।
शादी को हो चुके हैं 20 साल से ज्यादा: रिपोर्ट्स के अनुसार, जेठालाल यानि दिलीप जोशी की शादी को 20 साल से ज्यादा हो चुके हैं। उनकी पत्नी का नाम जयमाला जोशी है। वे दो बच्चों (बेटी नियति और बेटा ऋत्विक) के पिता हैं।
पहला टीवी शो कौन सा था: रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘गलतनामा’ दिलीप जोशी का पहला टीवी शो था। जेठालाल ‘सीआईडी’ और ‘एफआईआर’ जैसे शोज में भी धमाल मचा चुके हैं। कई फिल्मों और शो में काम करने के बाद साल 2008 में जब दिलीप जोशी ने जेठालाल बनें तो मानो उनकी किस्मत ही बदल गई। इस शो में वे दिलीप जोशी से कम और जेठालाल के नाम से ज्यादा मशहूर हो गए।