Dandiya Night Shopping: देश के अलग-अलग हिस्सों में नवरात्रि का त्योहार कई तरह से मनाया जाता है। पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरे भारत में हर जगह इसका धूम रहता है। पश्चिम बंगाल में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है। वहीं, गुजरात में गरबा और डांडिया खाले जाता है। हालांकि, गरबा और डांडिया खेलने का चलन पूरे देश में फैल गया है। इसको लेकर कई लोग कुछ दिन पहले से अपना प्लान बनाने लगते हैं।

गरबा और डांडिया नाइट को लेकर करें शॉपिंग

दिल्ली-एनसीआर में भी गरबा और डांडिया को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है। इसको लेकर लोग कई दिनों तक शॉपिंग करते हैं। कुछ लोग ऑनलाइन तो कई लोग ऑफलाइन इसके लिए कपड़े खरीदते हैं। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि इसके लिए आप कहां से सबसे कम दामों में महंगे से महंगे कपड़े खरीद सकते हैं।

जनपथ मार्केट से करें डांडिया नाइट की शॉपिंग

आप भी डांडिया खेलने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जाने के प्लान बना रहे हैं तो दिल्ली के जनपथ मार्केट से शॉपिंग कर सकते हैं। इस मार्केट में आपको सभी तरह के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे। इस मार्केट में एक गुजराती लेन नाम का मार्केट है, जो नवरात्र के समय तरह-तरह कपड़ों से सजा रहता है। यहां पर आपको डांडिया नाइट के लिए गुजराती कपड़े आसानी से मिल जाएगा।

गुजराती  मार्केट में शॉपिंग करने का क्या है समय? Janpath Market Timing

यह मार्केट सुबह करीब 10 बजे खुल जली है, जबकि करीब आठ बजे रात तक लोग शॉपिंग करते रहते हैं। इस मार्केट में लोग वीकेंड में बड़ी संख्या में आते हैं। यहां पर तरह-तरह का सामान कम कीमतों पर मिल जाता है।

कैसे पहुंचे गुजराती मार्केट?

इस मार्केट में आप कार, बाइक के साथ-साथ मेट्रो से भी पहुंच सकते हैं। राजीव चौक और जनपथ यहां का सबसे पास का मेट्रो स्टेशन है। आप यहां पहुंच कर पैदल ही जा सकते हैं या फिर ऑटो लेकर आप इस मार्केट पहुंच सकते हैं।